'चीन की दीवार' पार नहीं कर सकी साइना

Webdunia
शुक्रवार, 9 मार्च 2012 (23:49 IST)
FILE
स्टार खिलाड़ी और चौथी वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल की आज क्वार्टर फाइनल में चीन की ली जुरयी के हाथों पराजय के साथ ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

साइना एक बार फिर 'चीन की दीवार' पार नहीं कर सकीं। साइना को सातवीं सीड जुरयी ने 40 मिनट में लगातार गेमों में 21-13, 23-21 से हराकर बाहर कर दिया।

साइना का ऑल इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 में रहा था तब वह सेमीफाइनल तक पहुंची थीं लेकिन इस बार उनकी चुनौती क्वार्टर फाइनल में ही टूट गई।

जुरूई के मैच में 18 स्मैश विनर साइना की उम्मीदों पर भारी पड़ गए। पहले गेम में सात अंकों तक दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी का मुकाबला चला लेकिन चीनी खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार नौ अंक बटोरते हुए 18-8 की मजबूत बढ़ाने के बाद पहला गेम 21-13 पर समाप्त कर दिया।

दूसरे गेम में मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। साइना ने चीनी खिलाड़ी को 20-20 की बराबरी पर पकड़ा और फिर 21-20 की बढ़त बनाई। साइना के पास गेम अंक था लेकिन चीनी खिलाड़ी ने लगातार दो अंक लेकर साइना को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

साइना को जुरयी से करियर में पांच मुकाबलों में चौथी बार हार का सामना करना पड़ा। साइना इससे पहले फ्रांस की होंगयान पी को 21-10, 21-17 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। अन्य वर्गों में भारत की चुनौती पहले ही समाप्त हो चुकी थी।

ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को दूसरे ही दौर में किन तियान और युनलेई झाओ की दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी के हाथों 10-21, 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

पुरुष एकल में भारत केपी. कश्यप और अजय जयराम, महिला एकल में पीवी सिंधु, पुरुष युगल में रूपेश कुमार और सनावे थामस तथा मिश्रित युगल में गुट्टा और वी. दीजू की जोड़ी को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा था।

ज्वाला गुट्टा और पोनप्पा दूसरी सीड चीनी जोड़ी के सामने कोई खास चुनौती पेश नहीं कर पाई। भारतीय जोड़ी नौ स्मैश विनर और चार नेट विनर ही लगा सकी जबकि चीनी जोड़ी ने 15 स्मैश विनर और नौ नेट विनर लगाए।

पहले गेम में भारतीय जोड़ी लगातार पिछड़ी रही लेकिन दूसरे गेम में उसने चीनी जोड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन चीनी जोड़ी ने 16-15 से बढ़त बनाने के बाद लगातार पांच अंक जुटाते हुए मैच जीत लिया।

इससे पहले बुधवार को पुरुष एकल के पहले राउंड में पी. कश्यप को जर्मनी के मार्क ज्वेबलर ने तीन गेमों के कडे संघर्ष में 21-13, 15-21, 21-9 से एक घंटे पांच मिनट में पराजित कर दिया जबकि अजय जयराम दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के लिन दान के खिलाफ सराहनीय संघर्ष करने के बावजूद 43 मिनट में 18-21, 15-21 से हार गए।

महिला एकल में क्वालीफायर से मुख्य ड्रॉ में पहुंची पीवी सिंधु को चीनी ताइपे की तेई जू यिंग ने 53 मिनट में 14-21, 21-16, 21-19 से हराकर बाहर कर दिया। पुरुष युगल में रपेश कुमार और सनावे थामस की जोड़ी को जर्मनी के इंगो किंडरवाटर और जोहानस शटलर ने 41 मिनट में 24-22, 21-17 से हराया।

मिश्रित युगल में ज्वाला और वी. दीजू की जोड़ी बड़ी आसानी से मलेशिया के पेंग सून चान और लियू यिंग गोह की जोड़ी के सामने घुटने टेक गए। मलेशियाई जोड़ी ने पहले दौर का यह मुकाबला 26 मिनट में 21-14, 21-12 से जीत लिया। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब