जवान की नजर है गिनीज रिकॉर्ड पर

Webdunia
सोमवार, 28 जनवरी 2008 (14:29 IST)
सेना का एक जवान फुटबॉल का खिलाड़ी है और फुटबॉल को लगातार उछालते रहने की अपनी क्षमता के बल पर 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में स्थान पाने का प्रयास कर रहा है। उ नका यह हुनर उन्हे ं सेना के उच्चाधिकारियों और झारखंड के खेलमंत्री की सराहना दिला चुका है।

दार्जिलिंग में तैनात सेना की 17वीं बिहार रेजीमेंट के अशोक ओरांव का कहना है मैं फुटबॉल को जमीन पर गिराए बिना लगातार 27 घंटे तक उछाल सकता हूँ। मैंने पिछले साल अपने गाँव में ऐसा किया था और जब भी मौका मिलेगा मैं दोबारा ऐसा कर सकता हूँ।

ओरांव सेना के शीर्ष अधिकारियों मुख्यमंत्री मधु कौड़ा और राज्य के खेलमंत्री बंधु तिर्की के सामने अपने हुनर का प्रदर्शन कर च ुके है ं और तिर्की ने तो उ नकी प्रतिभा से खुश होकर पिछले वर्ष अगस्त में उसे 10 हजार रुपए का चैक दिया था।

लांस नायक ओरांव की इच्छा है कि वह मार्टिनो एडुआर्ड ो, ओरिज थामस लुंडमैन और एरिक हर्नांडेज द्वारा स्थापित किए रिकॉर्ड में सुधार करे ं। उ नका कहना है मैंने इन तीनों का समय देखा है और मेरा दावा है कि एक दिन मैं इनके रिकॉर्ड में सुधार करूँगा।

ओरिज ने 2 और 3 अगस्त 2003 को लगातार 19 घंटे 30 मिनट तक फुटबॉल को अपने हाथों और पैरों की मदद से उछालकर यह रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरान उसने फुटबॉल को जमीन पर नहीं गिरने दिया।

लुंडमैन ने 27 फरवरी 2004 को आठ घंटे 32 मिनट तक अपने सिर से फुटबॉल को लगातार आठ घंटे तक उछाला था और हर्नांडेज के नाम रिकॉर्ड है कि उन्होंने ने अपने सिर से फुटबॉल को 319 बार उछाला।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या