डिक और मरे क्वार्टर फाइनल में

सिमोन की चुनौती खत्म

Webdunia
शुक्रवार, 12 जून 2009 (17:05 IST)
चार बार के विजेता एंडी रोडिक और शीर्ष वरीयता प्राप्त एंडी मरे ने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला कायम रखते हुए यहाँ खेले जा रहे क्वींस क्लब टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, लेकिन तीसरी वरीयता प्राप्त गाइल्स सिमोन की चुनौती समाप्त हो गई है।

दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका के रोडिक पूर्व चैंपियन लेटन हेविट को एक कड़े मुकाबले में 7-6, 7-6 से हराकर अंतिम आठ तक पहुँचे लेकिन ब्रिटेन के मरे को स्पेन के गुलेर्मो गार्सिया लोपेज के खिलाफ 6-4, 6-4 से जीत दर्ज करने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

विम्बलडन की तैयारी के लिए अहम माने जाने वाले इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में दुनिया के दो पूर्व नंबर एक खिलाड़ियों रोडिक और हेविट के बीच मैच शुरू होने के पहले उड़ी बम की अफवाह ने दस मिनट तक खेल रोके रखा, मगर एक बार खेल शुरू होने पर 'पावर गेम' में यकीन रखने वाले इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन टेनिस का प्रदर्शन किया।

पहले सेट में कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। दोनों खिलाड़ी अपना सर्विस गेम जीतते हुए 6-6 के स्कोर तक पहुँच गए लेकिन रोडिक ने टाइब्रेकर 7-2 से जीतकर यह सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में भी कमोबेश यही तस्वीर दिखी लेकिन इस बार रोडिक ने टाइब्रेकर 7-4 से जीता और इसके साथ ही क्वार्टर फाइनल में पहुँच गए। अंतिम आठ में उनकी भिड़ंत क्रोएशिया के नौंवी वरीयता प्राप्त इवो कार्लोविच से होगी, जिन्होंने फ्रांस के निकोलस मेहुत को 6-3, 6-4 से हराया।

उधर दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी मरे ने 16वीं वरीयता प्राप्त लोपेज के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन करते हुए मैच लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से जीत लिया। उन्होंने बेहतरीन सर्विस डाली और कभी भी लोपेज को ब्रेक प्वाइंट हासिल करने का मौका नहीं दिया। आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के जेम्स ब्लेक भी हमवतन सैम क्वेरी को 6-4, 4-6, 6-3 से हराकर आगे बढ़ गए हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री