दक्षिण कोरियाई शटलरों से हटा बैन

Webdunia
गुरुवार, 6 सितम्बर 2012 (17:17 IST)
लंदन ओलिंपिक के दौरान जानबूझकर मैच गंवाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों पर लगे छ: महीने के घरेलू प्रतिबंध को कोरियाई ओलिंपिक समिति ने हटाने का निर्णय किया है। हालांकि इन खिलाड़ियों पर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा।

दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहैप ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जूंग क्यूंग यून, किम हा ना, हां जूंग यून और किम मिन जूंग पर से घरेलू टूर्नामेंटों में भाग लेने पर लगा छ: महीने का प्रतिबंध हटा लिया गया है, लेकिन ये खिलाड़ी कोरियाई राष्ट्रीय टीम से एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित रहेंगे।

लंदन ओलिंपिक के दौरान दक्षिण कोरिया की चार महिला डबल्स खिलाड़ियों को जानबूझकर मैच गंवाने का दोषी पाया गया था। इसके अलावा चीनी और इंडोनेशियाई खिलाड़ियों पर भी इन्हीं आरोपों के चलते प्रतिबंध लगाया गया है।

कोरियाई ओलिंपिक समिति ने सभी आरोपी खिलाड़ियों से लिखित में भी माफीनामा देने को कहा है ताकि भविष्य में वे ऐसी गलती न दोहरा सकें। इससे पहले खिलाड़ियों पर दो वर्ष और टीम के कोच पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था जिसे बाद में अपील के मद्देनजर कम कर दिया गया था।

गौरतलब है कि दुनियाभर में ओलिंपिक के दौरान चीनी, कोरियाई और इंडोनेशियाई शटलरों की इस हरकत को सबसे बड़ी फिक्सिंग के तौर पर देखा गया था जिसकी चौतरफा आलोचना भी हुई थी। (वार्ता)

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी