प्रादेशिक हॉकी संघ हॉकी इंडिया के खिलाफ

Webdunia
शनिवार, 13 जून 2009 (12:41 IST)
हॉकी इंडिया के गठन के आईओए के फैसले के खिलाफ बंगाल हॉकी संघ के अध्यक्ष जयब्रत राय की अगुवाई में करीब 50 प्रादेशिक संघ एंबी वैली में होने वाली दो दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय खेल के पुनरुद्धार की रणनीति तय करेंगे।

राय और महिला हॉकी महासंघ की पूर्व अध्यक्ष अमृत बोस भी इस बैठक में भाग लेंगी। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के दिशा-निर्देश पर महिला और पुरुष हॉकी के संचालन के लिए एकीकृत इकाई हॉकी इंडिया के गठन के फैसले के बाद हाल ही में उन्होंने हाथ मिलाया है।

दो दिवसीय बैठक में पुरुष हॉकी संघ के 28 और महिला संघों के 26 पदाधिकारी भाग लेंगे। भंग आईएचएफ के अध्यक्ष रहे केपीएस गिल भी बैठक में भाग लेने वाले थे। पहले यह बैठक दिल्ली में होने वाली थी, लेकिन पूर्व आईएचएफ महासचिव के. ज्योतिकुमारन को इसमें शामिल करने की गिल की इच्छा के बाद दोनों गुटों में मतभेद पैदा हो गया।

राय ने एक बयान में कहा कि हम हॉकी इंडिया की अवधारणा के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आईओए द्वारा गैर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई इकाई के खिलाफ हैं। खेल के पुनरुद्धार की जरूरत है और सही दिशा में सोचने वाले लोग मिलकर ही पारदर्शी और लोकतांत्रिक ढंग से ऐसा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यही वजह है कि निर्वाचित प्रादेशिक संघों की इसमें भागीदारी जरूरी है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित