बोल्ट नहीं हैं महानतम धावक:जॉनसन

Webdunia
गुरुवार, 11 जून 2009 (21:18 IST)
चार बार ओलिम्पिक चैंपियन रहे दिग्गज एथलीट माइकल जॉनसन का मानना है कि जमैका के उसैन बोल्ट ने भले ही तीन ओलिम्पिक स्वर्ण पदक जीत लिए हैं और उनकी तुलना विश्व के महान धावकों जैसी ओवेंस और कार्ल लुईस से की जाने लगी है, लेकिन वह महानतम नहीं हो सकते1

जॉनसन ने 'लारेस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित बोल्ट के बारे में कहा कि विश्व में समय समय पर ऐसे खिलाड़ी पैदा होते रहते हैं जो कुछ अच्छे प्रदर्शन कर कुछ समय के लिए शीर्ष पर काबिज हो जाते हैं।

जॉनसन के अनुसार मेरा मानना है कि बोल्ट वैसे ही धावकों में से एक हैं। वर्ष 1996 में अच्छे प्रदर्शन के बल पर मैं खुद उस स्तर पर पहुँच गया था, जबकि कार्ल लुईस का वर्ष 1984 में तथा जेसी ओवेंस वर्ष 1936 में इस स्थान पर रह चुके हैं और अब बोल्ट उस स्थान पर काबिज हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बोल्ट केवल दौड और पदक ही नहीं जीतना चाहते बल्कि वह मानवीय क्षमता की सीमाएँ भी मापना चाहते हैं लेकिन उन्हें महानतम धावक बनने के लिए ओलिम्पिक में एक बार फिर स्वर्ण पदक अथवा कोई विश्व चैंपियनशिप जीतने के साथ ही उन्हें लंबे समय तक लगातार शानदार प्रदर्शन करना होगा।

उल्लेखनीय है कि बोल्ट ने पिछले वर्ष बीजिंग में समाप्त हुए ओलिम्पिक के 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में पिछले विश्व रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया था। उन्होंने 100 मीटर दौड़ 9.69 सेकंड और 200 मीटर दौड़ 19.30 सेकंड में पूरी की थी।

बोल्ट ने पिछले वर्ष पेइचिंग ओलिम्पिक में 200 मीटर दौड़ में जॉनसन के पिछले विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था, लेकिन इसके बावजूद जॉनसन ने कहा कि वह बोल्ड को सर्वश्रेष्ठ धावक नहीं मान सकते।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच