मरे और सिमोन का विजयी अभियान

Webdunia
गुरुवार, 11 जून 2009 (20:07 IST)
शीर्ष वरीयता प्राप्त एंडी मरे और तीसरी वरीयता प्राप्त गाइल्स सिमोन ने यहाँ खेले जा रहे क्वींस क्लब टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है लेकिन पाँचवी वरीयता प्राप्त मैरिन सिलिक की चुनौती समाप्त हो गई है।

ब्रिटेन के मरे ने विम्बलडन की तैयारी के लिए उपयुक्त माने जाने वाले इस ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बुधवार को इटली के आंद्रिया सेपी को लगातार सेटों में 6-1, 6-4 से हरा दिया। पहले दौर में बाई पाने वाले मरे ने पूरे मैच में अधिकतर समय तक अपना दबदबा बनाये रखा।

मगर फ्रांस के सिमोन को बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ 7-6, 7-6 से जीत दर्ज करने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ गया। दिमित्रोव ने दोनों ही सेटों को टाइब्रेकर तक खिंचा लेकिन ऐन मौके पर वह लड़खड़ा गए। नौंवी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के इवो कार्लोविच भी फ्रांस के जूलियन बेनेटो को 7-6, 6-7, 6-2 से हराकर आगे बढ़ गए।

लेकिन क्रोएशिया के ही सिलिक के लिए दूसरा राउंड ही अंतिम बाधा बन गया। फ्रांस के निकोलस मेहुत ने उन्हें कड़े मुकाबले में 7-6, 7-6 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इसी तरह 11वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के पाल हेनरी मैथ्यू भी स्पेन के युआन कार्लोस फरेरो के हाथों 4-6, 4-6 से हारकर बाहर हो गए।

लेकिन 15वीं वरीयता प्राप्त लेटन हेविट ने ऐसा कोई उलटफेर नहीं होने दिया और एक सेट से पिछडने के बावजूद पुर्तगाल के फ्रेडरिको जिल को 3-6, 6-2, 6-2 से हरा दिया। अब तीसरे दौर में आस्ट्रेलिया के इस दिग्गज का मुकाबला चार बार विजेता एंडी रोडिक से होगा। दिलचस्प तथ्य यह है कि खुद हेविट भी यह टूर्नामेंट चार बार जीत चुके हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच