मैं ही सही उम्मीदवार-शैलजा

Webdunia
गुरुवार, 10 जुलाई 2008 (18:56 IST)
बीजिंग ओलिम्पिक के लिए रिश्वत से रास्ता बनाने की आरोपी भारोत्तोलक शैलजा पुजारी ने गुरुवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए धोखाधड़ी के सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा वे इन खेलों के लिए सही उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा उनकी जगह किसी अन्य भारोत्तोलक का चयन करना अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलक महासंघ के नियमों का उल्लंघन होगा।

डोपिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलने वाली शैलजा पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय भारोत्तोलक महासंघ के सचिव बीआर गुलाटी को पाँच लाख रुपए की रिश्वत देकर मोनिका देवी की जगह अपना चयन करवाया।

इस रिश्वत विवाद ने ही खेल मंत्रालय को इस घटना की जाँच करने और मोनिका देवी को ओलिम्पिक भेजने के लिए आईडब्ल्यूएफ को निर्देश देने पर बाध्य होना पड़ा।

शैलजा ने कहा वे इस बात से हैरान हैं कि खेल मंत्रालय ने मोनिका (69 किग्रा) को भेजने की सिफारिश की है, जो आईडब्ल्यूएफ द्वारा आयोजित ट्रायल में उनसे काफी पीछे थीं।

अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलक महासंघ ने भारत को अप्रैल में जापान में हुई सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप में एक सीट टीम के आधार पर दिए थे न कि व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर।

शैलजा ने आंध्रप्रदेश के महासचिव एल. वेंकटरमन रेड्डी को पत्र लिखा कि कोटा भारतीय टीम को मिला है और अंतिम चयन ट्रायल द्वारा ही किया जा सकता है और इसमें उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा था।

उन्होंने कहा मेरी जगह किसी अन्य को भेजना एक भूल होगी और अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलक महासंघ के नियमों के खिलाफ होगी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या