रोडिक और स्टीपनीक में होगी खिताबी भिड़ंत

Webdunia
रविवार, 24 फ़रवरी 2008 (14:17 IST)
शीर्ष वरीयता प्राप्त एंडी रोडिक ने गुलरमो गारसिया लोपेज को 7-6, 6-1 से हराकर सैन जोस ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

फाइनल में रोडिक का मुकाबला चेक गणराज्य के रोडिक स्टीपनीक से होगा। स्टीपनीक ने सेमीफाइनल में अमेरिका के राबी गिनेप्री को 6-7, 6-4, 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

सेमीफाइनल मुकाबले के पहले सेट में रोडिक को लोपेज से तगड़ी टक्कर मिली मगर दूसरे सेट में उन्होंने प्रतिद्वंदी की एक न चलने दी और उसे 6-1 से शिकस्त देकर मैच 7-6, 6-1 से जीतलिया।

रोडिक ने कहा कि मैं अपने खेल से संतुष्ट हूँ। मैच के दौरान सबकुछ मेरे नियंत्रण में था और मुझे किसी भी समय यह नहीं लगा कि मैं मैच हार सकता हूँ। यही भावना मेरी जीत की कुंजी साबित हुई।

एक अन्य सेमीफाइनल में स्टीपनीक को गिनेप्री से मैच जीतने में काफी पसीना बहाना पड़ा, लेकिन पहला सेट 6-7 से गँवाने के बाद स्टीपनीक ने जबरदस्त वापसी की और अगले दो सेट में उन्होंने युवा गिनेप्री की एक न चलने दी।

मैच के बाद स्टीपनीक ने कहा कि मेरे पास पहला सेट जीतने का मौका था लेकिन गिनेप्री ने बेहतर खेल दिखाकर पहला सेट जीत लिया।

उन्होंने कहा कि पहला सेट हारने के बाद मैं काफी निराश था, लेकिन मुझे पता था कि मुझे अगले दो सेट हर हाल में जीतना है और मैंने ऐसा ही किया।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या