विम्बलडन तक फिट होना चाहते हैं नडाल

Webdunia
बुधवार, 10 जून 2009 (15:38 IST)
फ्रेंच ओपन के चौथे ही दौर में हारकर अपना खिताब गँवा चुके दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल विम् बलड न टूर्नामेंट के पहले घुटने की चोट से उबरने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।

नडाल ने एक क्लिनिक में कई चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद जारी बयान में कहा कि वह विम् बलड न में अपना खिताब बचाने के लिए उतरने की जी-तोड़ कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं टेनिस जगत के सबसे अहम दिनों में खुद को सौ फीसदी फिट रखने के लिए 200 फीसदी प्रयास करूँगा। विम् बलड न ने हमेशा ही मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित किया है।

नडाल को घुटने की इस तकलीफ के कारण क्वींस क्लब टूर्नामेंट से भी अपना नाम वापस लेना पड़ा है। इससे पहले फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में स्वीडन के रॉबिन सोडरलिंग के हाथों हारकर उन्हें लगातार चार वर्षों से मिली रोलाँ गैराँ की बादशाहत गँवानी पड़ी थी।

नडाल ने कहा कि उन्हें यह तकलीफ पिछले कई महीनों से थी लेकिन अब वे इस हालत में खेलना आगे जारी नहीं रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह दर्द मुझे शारीरिक तौर पर मेरी क्षमताओं को सीमित कर रहा था।

उन्होंने कहा कि जब तक मैं शत-प्रतिशत फिट नहीं हो जाऊँगा, तब तक मैं किसी भी टूर्नामेंट खेलने नहीं ही जाऊँगा। अगले कुछ दिनों में उनकी फिजियोथेरेपी की जाएगी।

इस बीच दुनिया के चौथे नंबर के खिलाडी नोवाक जोकोविच ने उम्मीद जताई है कि नडाल विम् बलड न में खेलने जरूर आएँगे। उन्होंने कहा कि अगर पिछला चैंपियन और नंबर एक खिलाड़ी ही विम् बलड न में खेलने नहीं उतरेगा तो बड़ा बुरा होगा। हम तो यही चाहेंगे कि वे जल्दी से ठीक हो जाएँ।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL Mega Auction के कारण पर्थ टेस्ट में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे पोंटिंग और लैंगर

पहले टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा, कप्तानी करेंगे बुमराह तो ओपनिंग करेंगे राहुल

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल