वीनस घायल, शारापोवा तीसरे दौर में

Webdunia
गुरुवार, 1 सितम्बर 2011 (15:29 IST)
वीनस विलियम्स अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में कोर्ट पर उतरे बिना ही बाहर हो गई लेकिन तीसरी वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा आसानी से तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रही।

वीनस ने बयान जारी करके कहा कि उन्हें हाल में सजोग्रेन सिंड्रोम से पीड़ित पाया गया जिससे उनका उर्जा स्तर प्रभावित हो रहा है और वह थकान और जोड़ों में दर्द महसूस कर रही है। वीनस के हटने से जर्मनी की 22वीं वरीय सैबाइन लिस्की कोर्ट पर उतरे बिना ही तीसरे दौर में पहुंच गईं।

इस बीच खिताब की प्रबल दावेदार शारापोवा ने बेलारूस की अनास्तेसिया याकिमोवा पर 6-1, 6-1 से आसान जीत दर्ज की। रूस की ही वेरा जुएनरेवा ने उक्रेन की कैटरिना बोंडोरेंको को 7-5, 3-6, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

फ्रांस की आठवीं वरीयता प्राप्त मरियन बार्तोली हालांकि उलटफेर का शिकार हो गई। फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची बार्तोली को अमेरिकी किशोरी क्रिस्टीना मैकाले ने 7-6, 6-2 से हराया। अमेरिका की ही 21 वर्षीय इरीना फालकोनी ने तीसरे सेट में 0-3 से पिछड़ने के वापसी करते हुए 14वीं वरीयत डोमिनिका सिबुलकोवा को 2-6, 6-3, 7-5 से मात दी।

ब्रिटेन के एंडी मरे ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए भारत के सोमदेव देववर्मन को सीधे सेटों में हराया जबकि जुआन मार्टिन डेल पोटरे ने 2009 में खिताब जीतने के बाद अमेरिकी ओपन में अपना पहला मैच खेलते हुए इटली के फिलिपो वोलांड्री को 6-3, 6-1, 6-1 से करारी शिकस्त दी।

पुरुषों में छठी वरीयता प्राप्त रोबिन सोडरलिंग पहले दौर के अपने मैच से पहले ही टूर्नामेंट से हट गए। इससे ब्राजील के रोजेरियो डुट्रा डा सिल्वा को इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या