सानिया प्री-क्वार्टर में, बोपन्ना विम्बल्डन से बाहर

Webdunia
गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (14:58 IST)
FILE
लंदन। भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा और होरिया टेकाउ की जोड़ी ने आसान जीत से विम्बल्डन टेनिस ग्रैंडस्लैम की मिश्रित युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन रोहन बोपन्ना अपनी जोड़ीदार के साथ दूसरे राउंड के चुनौतीपूर्ण मुकाबले में हारकर बाहर हो गए।

सानिया और उनके रोमानियाई जोड़ीदार के साथ मिलकर बारिश से प्रभावित 58 मिनट तक चले मुकाबले में माटे पाविच और बोजाना जोवानोवस्की को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।

जब यह 6ठी वरीयता प्राप्त जोड़ी शुरुआती सेट में 4-3 से आगे चल रही थी, तब बारिश के कारण मैच रुक गया लेकिन खेल शुरू होने के बाद सानिया-टेकाउ को बीती रात अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को पस्त करने में जरा भी समय नहीं लगा।

सानिया-टेकाउ ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा जिन्होंने कुल 58 अंक जुटाए जबकि विपक्षी जोड़ी केवल 35 अंक ही हासिल कर सकी। अब इस भारतीय-रोमानियाई जोड़ी का सामना 10वीं वरीयता प्राप्त जैमी मुरे और कैसे डेलाकुआ की जोड़ी से होगा।

मिश्रित युगल के दूसरे राउंड के एक अन्य मुकाबले में 7वें वरीय बोपन्ना और उनकी चेक गणराज्य की जोड़ीदार आंद्रिया हलावाकोवा शुरुआती सेट की बढ़त गंवा बैठे। उन्हें रूस के मिखेल एलगिन और ऑस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोदिनोवा से 6-3, 5-7, 3-6 से हार मिली।

2 घंटे और 2 मिनट तक चले मुकाबले में बोपन्ना और हलावाकोवा ने 11 अनफोर्स्ड गलतियां कीं जबकि रूसी-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने 6 अनफोर्स्ड गलतियां कीं।

बोपन्ना का विम्बल्डन में अभियान खत्म हो गया है, क्योंकि इससे पहले उन्हें अपने पाकिस्तान जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ पुरुष युगल में हार का मुंह देखना पड़ा था। (भाषा)

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

कप्तान सैम करन के ऑलराउंड प्रदर्शन ने पंजाब किंग्स को दिलाई राजस्थान पर 5 विकेट से जीत

3 साल बाद भारतीय जमीन पर गोल्ड मेडल जीता नीरज चोपड़ा ने

नेपाल की अदालत ने संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोपों से बरी किया

रियान पराग ने गुवाहाटी में बचाई राजस्थान की इज्जत, पंजाब के सामने बने 144 रन