सोंगा और बर्डिक उलटफेर के शिकार

Webdunia
गुरुवार, 11 जून 2009 (20:10 IST)
चौथी वरीयता प्राप्त जो विल्फ्रेड सोंगा और पाँचवी वरीयता प्राप्त टामस बर्डिक समेत कई वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जर्मनी के खिलाड़ियों के हाथों शिकस्त खाकर यहाँ खेले जा रहे हैले ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर से ही बाहर हो गए हैं।

फ्रांस के सोंगा को जर्मनी के टॉमी हास ने बुधवार को खेले गये मैच में 6-3, 7-6 से हराकर बडा उलटफेर कर दिया। दुनिया में 41वें नंबर के खिलाड़ी हास ने पहले सेट की शुरुआत में ही 3-0 की बढ़त ले ली थी और पूरे मैच में इसका असर दिखाई देता रहा।

उनके हमवतन मिस्का ज्वेरेव ने भी एक सेट से पिछड़ने के बावजूद चेक गणराज्य के बर्डिक को 3-6, 6-2, 7-6 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। पहले सेट में तो बर्डिक ने शानदार टेनिस खेली लेकिन दूसरे सेट से उनकी लय बिगड गई, जिसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में चुकाना पड़ा।

मगर दूसरे राउंड में शिकस्त खाने वाले कुछ और वरीयता प्राप्त खिलाड़ी भी थे। छठी वरीयता प्राप्त रूस के दिमित्री तुर्सनोव और आठवीं वरीयता प्राप्त रेनर शटलर भी सोंगा और बर्डिक की तरह बाहर हो गए। तुर्सनोव को जर्मनी के फिलिप कोलश्रीबर ने 6-4, 7-6 और शटलर को उनके ही देश के बेंजामिन बेकर ने 6-4, 2-6, 6-4 से मात दी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच