2036 Olympics in India? How Gujarat government is working towards making it a realityhttps://t.co/fRKVEq5yx0
— Firstpost Sports (@FirstpostSports) January 10, 2024 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >इस कंपनी ने वाइब्रेंट गुजरात व्यापार प्रदर्शनी-2024 (Vibrant Gujarat Trade Show 2024) में अपना पवेलियन लगाया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार को गांधीनगर (Gandhinagar) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने किया।
कंपनी मुख्य रूप से अहमदाबाद के मोटेरा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के आसपास लगभग 350 एकड़ क्षेत्र के विकास के कार्यों को देखेगी।
अधिकारी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के देश में ओलंपिक की मेजबानी के सपने को साकार करने के लिए हमने मोटेरा और आसपास के क्षेत्रों में 350 एकड़ में फैले सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव को विकसित करने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। खुली बोली के माध्यम से पहले चयनित एक डिजाइन फर्म द्वारा प्रस्तुत योजना के अनुसार 350 एकड़ क्षेत्र में छह खेल परिसरों का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने हाल ही में इन खेल परिसरों के डिजाइन के लिए कंपनियों के चयन को निविदाएं निकाली हैं। इस परियोजना की कुल लागत 6000 करोड़ रूपए होगी।