खाली स्टेडियम के कारण बेंच पर बैठे खिलाड़ियों और अधिकारियों की आई शामत

Webdunia
सोमवार, 29 जून 2020 (23:01 IST)
रोम। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से बचने के लिए दर्शकों के बिना खेले जा रहे सिरी ए मुकाबले के दौरान बेंच पर बैठे खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों की बातों को रेफरी आसानी से सुन ले रहे हैं और लीग के वापसी के बाद 2 दौर के मुकाबलों के दौरान असभ्य व्यवहार के लिए अब तब 4 कोच को सजा दी जा चुकी है।

मैच के दौरान बेंच से हटने की सजा पाने वाले कोच में गियान पीरो गैसपरेरिनि (अटलांटा), एंटोनियो कॉन्टे (इंटर), सिमोन इंजागी (लाजियो) और गिउसेपे इचिनी (फियोरेंटिना) शामिल है। इंटर मिलान के गोलकीपर के तौर पर तीसरी पसंद टोम्मासो बेर्नी को भी रविवार को पार्मा के मैच के दौरान गलत तरीके से नाराजगी दिखाने के लिए बेंच से हटा दिया गया था।

इसके अलावा जुवेंटस के लिए एक सहायक कोच और काग्लियारी और ब्रेशिया के खेल निदेशक भी बेंच से हटने की सजा पाने वाले अधिकारियों में शामिल हैं। सिरी ए के रेफरी निदेशक निकोल रिलज्जोलि ने कहा, हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हमें ये याद रखने की जरूरत है कि हम वैश्विक खेल का हिस्सा हैं। इटली और दुनियाभर में नियम एक जैसे होने चाहिए। फिलहाल इस बारे में चर्चा नहीं हो रही।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख