भारत के 5 मुक्केबाजों ने हासिल किया ओलंपिक कोटा

Webdunia
सोमवार, 9 मार्च 2020 (13:02 IST)
ओमान। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन (69 किग्रा), एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता पूजा रानी (75 किग्रा), लवलीना बोर्गोहेन (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा प्लस) ने एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालीफायर मुक्केबाजी टूर्नामेंट में रविवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और इस साल होने वाले टोकियो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया। हालांकि सचिन कुमार (81 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
ALSO READ: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भी भारतीय मुक्केबाज इटली में प्रशिक्षण जारी रखेंगे
इस तरह भारत के 5 मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया। सोमवार को 6 बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम सहित 5 भारतीय मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल खेलने और ओलंपिक कोटा हासिल करने के इरादे से उतरेंगे।
 
विकास ने 69 किग्रा वर्ग में तीसरी सीड जापान के सेवोनरेट्स ओकाजावा को 5-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और ओलंपिक कोटा भी हासिल किया। विकास इस जीत के साथ 3 बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले विजेंदर सिंह के बाद दूसरे भारतीय मुक्केबाज बन गए।
ALSO READ: भारतीय मुक्केबाजों ने स्वीडन में खेली गई गोल्डन गर्ल चैम्पियनशिप में 6 स्वर्ण जीते
इससे पहले पूजा रानी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड की पोमनीपा चूटी को 5-0 से पराजित कर ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया था। पूजा टोकियो के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बनीं। वे पहली बार ओलंपिक खेलने उतरेंगी। पूजा का सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व और एशियायी चैंपियन चीन की ली कियान से मुकाबला होगा।
 
लवलीना ने उज्बेकिस्तान की मख्तूनखोन मेलीवा को 5-0 से हराकर ओलंपिक कोटा हासिल किया। लवलीना भी पहली बार ओलंपिक खेलेंगी। आशीष ने 75 किग्रा में इंडोनेशिया की मैखल मुस्किता को 5-0 से हराकर देश को चौथा ओलंपिक कोटा दिला दिया।
 
सतीश ने 91 किग्रा से अधिक के वर्ग में मंगोलिया के ओटगोनबयार दैवी को 5-0 से हराया और भारत को 5वां ओलंपिक कोटा दिलाया।
 
दिन में भारत को एकमात्र निराशा सचिन कुमार के रूप में मिली, जो 81 किग्रा वर्ग में हार गए। सचिन कुमार को चीन के डेक्सिंग चेन से संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। सचिन के लिए हालांकि टोकियो ओलंपिक के लिए दरवाजे अभी पूरी तरह बंद नहीं हुए है और उन्हें टोकियो ओलंपिक का कोटा हासिल करने के लिए एक और मौका मिलेगा। 5 मुक्केबाज क्वालीफाई करेंगे, जबकि क्वार्टर फाइनल में हारने वाले मुक्केबाज को एक और मौका मिलेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख