विश्व जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग के टॉप 10 खिलाड़ियों में 6 भारतीय शुमार

Webdunia
शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (23:15 IST)
नई दिल्ली: हाेनहार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी वरुण कपूर और सामिया इमाद फारुकी सहित चार अन्य खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत विश्व जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग में शीर्ष 10 में अपना नाम सुनिश्चित किया है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने ताजा जूनियर रैंकिंग जारी की है।
 
वरुण पुरुष रैंकिंग में चार तथा सामिया छह स्थान ऊपर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। यह दोनों की करियर की सर्वश्रेष्ठ जूनियर रैंकिंग है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा इस सप्ताह की शुरूआत में जारी की गई रैंकिंग, विशेष तौर पर महिला एकल वर्ग में शीर्ष-10 में तीन और भारतीय खिलाड़ियाें का प्रवेश हुआ है। तसनीम मीर ने चौथे, त्रीसा जॉली ने आठवें और अदिति भट्ट ने दसवें स्थान पर कब्जा किया है। वहीं महिला युगल श्रेणी में त्रीसा आठवें और तनिषा क्रेस्टो और अदिति नौंवे स्थान पर है।
 
इस पर खुशी जाहिर करते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार कहा, 'कई जूनियर खिलाड़ियों को ऐसा करते हुए देखना बहुत अच्छा है। वर्तमान में शीर्ष-20 में 10 भारतीय हैं और कई जूनियर खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। यह रैंकिंग प्रत्येक युवा बैडमिंटन खिलाड़ी को वांछित प्रोत्साहन देने और उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी, क्योंकि वर्ष 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल जगत बहुत प्रभावित हुआ है और बैडमिंटन लगभग एक साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी करने की कोशिश कर रहा है।'
 
महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, 'बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कार्यकारी परिषद और वार्षिक सामान्य बैठक दिल्ली में 30 जनवरी को होने वाली है। इस दौरान हम घरेलू टूर्नामेंट के साथ-साथ प्रमुख जूनियर टूर्नामेंट को लेकर विस्तृत योजना को अंतिम रूप देंगे, जिसमें एसोसिएशन इस साल अपने खिलाड़ियों को भेजने की योजना बना रहा है। इसके अलावा जूनियर खिलाड़ियों की कोचिंग और प्रशिक्षण से संबंधित भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि वरुण का पिछला साल शानदार रहा था। नवंबर 2020 में 12वें पुर्तगाल इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जीत के बाद वरुण ने अपना छठा जूनियर खिताब हासिल किया था। अंडर-15 एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप विजेता 17 वर्षीय सामिया जूनियर श्रेणी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से एक रही हैं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction में नहीं बिकने पर 28 गेंदों में शतक जड़ दिया इस बल्लेबाज ने (Video Highlights)

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में शामिल हुआ यह खतरनाक कंगारू गेंदबाज

बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

IPL Mega Auction में भाग नहीं लेने पर स्टोक्स ने कहा, इंग्लैंड की तरफ से करियर लंबा खींचना चाहता हूं

ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग

अगला लेख