Pro Kabaddi League 7th Season : हरियाणा को हराकर यू-मुम्बा सेमीफाइनल में

Webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (10:47 IST)
अहमदाबाद। विकास कंडोला के सुपर टेन के बावजूद हरियाणा स्टीलर्स टीम को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 7वें सीजन में सोमवार को यहां ट्रांसस्टेडिया स्थित एका एरेना स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन के एलिमिनेटर-2 में यू मुम्बा के हाथों 38-46 से हार का सामना करना पड़ा।
ALSO READ: Pro Kabaddi League के 7वें सत्र में 8 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा हुई
इस जीत के साथ यू मुम्बा ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब बुधवार को उसका सामना बंगाल वॉरियर्स के साथ होगा। इस हार के बाद हरियाणा स्टीलर्स लीग से बाहर हो गई। टीम ने लीग के इस 7वें सीजन में 23 में से 13 मैच जीते जबकि उसका 1 मैच टाई रहा।
 
प्रशांत कुमार राय ने मैच के पहले मिनट में ही सुपर रेड लगाकर हरियाणा को अच्छी शुरुआत दिलाई। यू मुम्बा ने हालांकि अगले मिनट में ही रेड प्वॉइंटस लेकर स्कोर 4-4 से बराबरी कर दिया। इसके बाद मैच के चौथे मिनट में विनय ने शानदार रेड के जरिए फिर से हरियाणा को बढ़त दिला दी। विनय और विकास ने कई सफल रेड लगाकर हरियाणा की बढ़त को कायम रखा।
ALSO READ: Pro Kabaddi League में गुजरात फोर्च्यूनजाइंट्स ने तेलुगू टाइटन्स को हराया
यू मुम्बा ने हालांकि पहले हॉफ की समाप्ति से कुछ मिनट पहले ही कुछ अहम रेड के जरिए 4 अंक बटोर लिए। स्टीलर्स ने मुकाबले में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत की। लेकिन यू मुम्बा ने पहले हॉफ की समाप्ति से कुछ सेकंड पहले ही हरियाणा को ऑलआउट कर 22-15 से पहला हॉफ अपने नाम कर लिया।
 
दूसरे हॉफ में कंडोला ने कुछ शानदार रेड लगाए। लेकिन यू मुम्बा ने अपनी बढत को कायम रखा। 31वें मिनट में कप्तान धर्मराज चेरालथन के आउट होने के कारण हरियाणा की स्थिति कमजोर हो गई। इसके बाद प्रशांत ने कुछ अच्छे रेड लगाए, लेकिन मुम्बा की बढ़त कायम थी और हरियाणा की टीम मुम्बा की बराबरी नहीं कर सकी। यू मुम्बा ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रो कबड्डी के सेमीफाइनल मुकाबले भी ट्रांसस्टेडिया स्थित एका एरेना स्टेडियम में ही बुधवार को खेले जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख