आमिर का मुकाबला सुपर बॉक्सिंग लीग में 2 बार के विश्व चैंपियन बिली से

Webdunia
गुरुवार, 27 जून 2019 (23:40 IST)
जेद्दाह (सऊदी अरब)। पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज और 2004 ओलंपिक के रजत पदक विजेता आमिर खान का सुपर बॉक्सिंग लीग (एसबीएल) में 2 बार के विश्व चैंपियन बिली डीब के साथ 12 जुलाई को मुकाबला होगा।
 
इससे पहले यह मुकाबला आमिर और भारत के मुक्केबाज नीरज गोयत के बीच होने वाला था लेकिन नीरज के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण दोनों के बीच मुकाबला रद्द करना पड़ा था।
 
नीरज के दुर्घटनाग्रस्त होने से यह साफ था कि वे आमिर के साथ होने वाले इस मुकाबले तक फिट नहीं हो पाएंगे इसलिए एसबीएल के प्रमोटर बिल दोसांझ ने तुरंत ही यह मुकाबला रद्द करते हुए आमिर के खिलाफ बिली को उतारने का फैसला किया।
 
आमिर ने कहा कि सबसे पहले तो मैं नीरज के जल्द स्वस्थ होकर वापस मुक्केबाजी में लौटने की कामना करता हूं। हमें इस हादसे के बाद विपक्षी मुक्केबाज को बदलने का निर्णय लेना पड़ा और यह अच्छी बात है कि अब मेरे खिलाफ बिली को उतारने का फैसला लिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि मैं पिछले 14 वर्षों से मुक्केबाजी कर रहा हूं और मेरे सामने कभी ऐसी स्थिति नहीं आई कि विपक्षी मुक्केबाज को बदलना पड़ा हो, लेकिन अब मुझे अपनी टीम के साथ बैठकर नई नीति के बारे में चर्चा करनी होगी।
 
आमिर ने कहा कि मैं इस मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हूं। मुझे काफी दुख होता कि अगर सऊदी में होने वाला मेरा मुकाबला रद्द हो जाता। मेरा सपना है कि मैं सऊदी में मुकाबला खेलूं। बिली काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और 2 बार के विश्व चैंपियन भी हैं। मैं उनके खिलाफ मुकाबले के लिए उत्साहित हूं।
 
उल्लेखनीय है कि नीरज की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसके कारण उनके सिर, चेहरे और बाएं हाथ में चोट आई थी। नीरज के चोटिल होने से आयोजकों को आमिर के साथ उनका मुकाबला रद्द करना पड़ा था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

राजस्थान ने बैंगलूरू को 4 विकेटों से हराकर बनाई क्वालिफायर 2 में जगह

8 हजार रन बनाने वाले विराट कोहली बने IPL के पहले बल्लेबाज

बैंगलूरू के बल्लेबाज ढहे राजस्थानी रजवाड़ों के सामने, नहीं आया एक भी 50

IPL PLayoffs में विराट कोहली के फ्लॉप होने का सिलसिला जारी, चहल ने किया चलता

राजस्थान ने टॉस जीतकर बेंगलुरु के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

अगला लेख