भारतीय जूनियर टीम ने गत चैंपियन इराक को बराबरी पर रोका

Webdunia
रविवार, 24 सितम्बर 2017 (19:25 IST)
काठमांडू। भारत ने रविवार को यहां एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप क्वालीफायर में गत एशियाई चैंपियन इराक को गोलरहित ड्रॉ पर रोका।
 
इस नतीजे के बाद अजेय भारत ने अपने ग्रुप अभियान का अंत 3 मैचों में 5 अंक के साथ किया और अब उसे अन्य स्थलों पर होने वाले मैचों के नतीजों से इंतजार करना पड़ेगा जिससे कि पता चले कि उसने 10 ग्रुपों में दूसरे स्थान पर रहने वाली सर्वश्रेष्ठ टीमों के रूप में एएफसी अंडर 16 फाइनल्स में जगह बनाई है या नहीं।
 
इराक की टीम ने 3 मैचों में 7 अंक के साथ अगले साल होने वाले एएफसी अंडर-16 फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
 
भारत को फाइनल्स में जगह बनाने के लिए जीत की दरकार थी और टीम ने सकारात्मक शुरुआत की। बेके ओरम को 6ठे मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन उनके कमजोर शॉट को इराकी गोलकीपर ने आसानी से रोक दिया। विक्रम ने 42वें मिनट में एक और मूव बनाया लेकिन रिकी सीधा शॉट विरोधी गोलकीपर के पास मार बैठे। मध्यांतर तक स्कोर 0-0 था।
 
मैच में जब लगभग 1 घंटे का खेल हुआ था तब बेके को गोल करने का मैच का सबसे आसान मौका मिला लेकिन एक बार फिर वे विरोधी गोलकीपर को छकाने में नाकाम रहे। 2 मिनट बार रवि का प्रयास भी विफल रहा।
 
कोच बिबियानो फर्नांडीस ने 76वें मिनट में हरप्रीत को मौका दिया। हरप्रीत ने 6 मिनट बाद अकेले दम पर मौका बनाया लेकिन वे भी गोलकीपर की चुनौती को नहीं तोड़ पाए। भारत ने अंतिम लम्हों में गोल करने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिला। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख