साइ केंद्र में बैडमिंटन खिलाड़ी की मौत, जांच के आदेश

Webdunia
रविवार, 24 सितम्बर 2017 (19:13 IST)
कोलकाता। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के पूर्वी केंद्र में प्रशिक्षण के दौरान 18 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी निहारेंद्रू मलिक की मौत हो गई।
 
केंद्र के बैडमिंटन कोच माही मोहन समंत्र ने बताया कि मलिक अप्रैल में साइ की 'आओ और खेलो' योजना के तहत जुड़ा था और शनिवार को अपने साथी युगल खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रहा था, तभी वह सुबह लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर अचानक जमीन पर बैठ गया और बेहोश हो गया।
 
सप्ताहांत होने के कारण यह वैकल्पिक सत्र था और कोई मेडिकल टीम उपलब्ध नहीं थी। कोच साथी खिलाड़ियों के साथ उसे समीप के अस्पताल में लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
समंत्र ने बताया कि मैं प्रथम तल के जिम में था जबकि वे अभ्यास कर रहे थे और उसके बेहोश होने पर अचानक उन्होंने मुझे बुलाया। उसके मुंह से लार निकल रही थी और हम उसे तुरंत पास के अस्पताल लेकर गए। 
 
मलिक के पिता सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी नित्यानंद मलिक ने कहा कि उनके बेटे की मौत के लिए साइ जिम्मेदार नहीं है, हालांकि पुलिस ने उन्हें साइ के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया।
 
साइ पूर्वी केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक मनमीत सिंह गोइंदी ने मामले की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हम मामले की गहन जांच कर पता लगाएंगे कि क्या हमारी ओर से कोई खामी रही है? लेकिन हमें अभी राजनीति छोड़ इंसानों जैसा बर्ताव करना चहिए। मैं समझ सकता हूं कि उनके पिता पर क्या गुजर रही होगी। (भाषा) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख