Festival Posters

साइ केंद्र में बैडमिंटन खिलाड़ी की मौत, जांच के आदेश

Webdunia
रविवार, 24 सितम्बर 2017 (19:13 IST)
कोलकाता। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के पूर्वी केंद्र में प्रशिक्षण के दौरान 18 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी निहारेंद्रू मलिक की मौत हो गई।
 
केंद्र के बैडमिंटन कोच माही मोहन समंत्र ने बताया कि मलिक अप्रैल में साइ की 'आओ और खेलो' योजना के तहत जुड़ा था और शनिवार को अपने साथी युगल खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रहा था, तभी वह सुबह लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर अचानक जमीन पर बैठ गया और बेहोश हो गया।
 
सप्ताहांत होने के कारण यह वैकल्पिक सत्र था और कोई मेडिकल टीम उपलब्ध नहीं थी। कोच साथी खिलाड़ियों के साथ उसे समीप के अस्पताल में लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
समंत्र ने बताया कि मैं प्रथम तल के जिम में था जबकि वे अभ्यास कर रहे थे और उसके बेहोश होने पर अचानक उन्होंने मुझे बुलाया। उसके मुंह से लार निकल रही थी और हम उसे तुरंत पास के अस्पताल लेकर गए। 
 
मलिक के पिता सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी नित्यानंद मलिक ने कहा कि उनके बेटे की मौत के लिए साइ जिम्मेदार नहीं है, हालांकि पुलिस ने उन्हें साइ के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया।
 
साइ पूर्वी केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक मनमीत सिंह गोइंदी ने मामले की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हम मामले की गहन जांच कर पता लगाएंगे कि क्या हमारी ओर से कोई खामी रही है? लेकिन हमें अभी राजनीति छोड़ इंसानों जैसा बर्ताव करना चहिए। मैं समझ सकता हूं कि उनके पिता पर क्या गुजर रही होगी। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख