पहली बाजी गंवाने के बाद मैंने मानसिक मजबूती दिखाकर पलटवार किया: गुकेश

WD Sports Desk
सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (16:34 IST)
World Chess Championship D Gukesh vs Ding Liren  : भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप के 11वें दौर में गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराने के बाद रविवार को कहा कि पहली बाजी गंवाने के बाद उन्होंने मानसिक मजबूती दिखाई जिससे वह पलटवार करके वापसी करने में सफल रहे।
 
गुकेश ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘पहली बाजी में हार झेलने के बाद मुझे मानसिक मजबूती दिखाने की जरूरत थी। विश्व चैंपियनशिप की पहली बाजी गवाना अच्छा नहीं माना जा सकता है लेकिन मैंने पलटवार किया और इसके बाद अच्छी शतरंज खेली।’’

ALSO READ: वर्ल्ड चैंपियंस बनने के करीब भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश
गुकेश पहली बाजी हार गए थे लेकिन उन्होंने तीसरी बाजी जीत कर मुकाबला बराबरी पर ला दिया था। इसके बाद लगातार सात बाजी ड्रॉ रही लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अब 6-5 की बढ़त हासिल करके खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं।

<

AN UNFORGETTABLE VICTORY FOR GUKESH!  #DingGukesh pic.twitter.com/zt7NpLFSfl

— Chess.com (@chesscom) December 8, 2024 >
उन्होंने कहा कि वापसी करवाने में उनकी टीम की भूमिका बहुत अहम रही और जोखिम उठाने का अपने फायदा मिला।
 
भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘इस बीच मुझे वापसी दिलाने के लिए मेरी टीम ने बहुत अच्छा काम किया। मैं यही सोच रहा था कि यह मुकाबला बेहद दिलचस्प है और मुझे जोखिम उठाने का भी फायदा मिला क्योंकि इससे मैंने उसे निश्चित तौर पर हैरानी में डाल दिया।’’
 
गुकेश ने यह मानने से इनकार कर दिया कि चीन का खिलाड़ी 11वीं बाजी में भी ड्रॉ के लिए खेल रहा था।
 
उन्होंने कहा,‘‘मैं नहीं मानता कि मेरा प्रतिद्वंदी अंक बांटने के लिए खेल रहा था। इस मुकाबले में वह भी कुछ अवसरों पर बेहतर स्थिति में था। यह 14 दौर का मुकाबला है और आप शुरू में ही इसे टाइब्रेक तक ले जाने की योजना नहीं बना सकते हैं क्योंकि शतरंज में गलतियां हमेशा होती हैं। यह मुकाबला अभी तक उतार चढ़ाव वाला रहा है।’’  (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बॉलिंग के बाद मोहम्मद शमी ने बल्ले से किया कमाल, इस टीम के खिलाफ मचाया गदर

भारत ने जूनियर महिला हॉकी एशिया कप के पहले मैच में बांग्लादेश को 13-1 से हराया

होटल में वक्त बर्बाद न करो, लगातार प्रैक्टिस करो, शर्मनाक हार के बाद गावस्कर की सलाह

वर्ल्ड चैंपियंस बनने के करीब भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश

भारतीय क्रिकेट के लिए खराब रहा रविवार का दिन, तीनों राष्ट्रीय टीमें हारीं

अगला लेख