सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं : चिक्ते

Webdunia
शुक्रवार, 26 मई 2017 (14:50 IST)
नई दिल्ली। पिछले साल सुल्तान अजलन शाह हॉकी कप में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के युवा गोलकीपर आकाश चिक्ते को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है।
 
पिछले साल एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिजर्व गोलकीपर के रूप में कुआंटन गए चिक्ते को पीआर श्रीजेश के चोटिल होने के बाद मुख्य गोलकीपर की भूमिका निभानी पड़ी थी। उन्होंने मलेशिया के खिलाफ भारत की 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारत ने इसके बाद गत चैंपियन पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 3-2 से जीत दर्ज की और चिक्ते चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैच के दबाव को आसानी से झेलने में सफल रहे।
 
चिक्ते ने कहा कि पिछले 1 साल में मिले अनुभव से मुझे काफी मदद मिली। मैं दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन को लेकर उत्सुक हूं। इस साल भी सुल्तान अजलन शाह कप के दौरान श्रीजेश के चोट के कारण टीम से बाहर होने पर चिक्ते ने जिम्मेदारी संभाली और भारत ने टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता। चिक्ते का मानना है कि वे पिछले 1 साल की तुलना में अब कहीं बेहतर गोलकीपर हैं।
 
बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण में मौजूदा राष्ट्रीय शिविर के दौरान अभ्यास सत्र के बाद चिक्ते ने कहा कि भारत के लिए मेरे पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के बाद मुझे पता था कि मुझे काफी काम करने की जरूरत है और इसकी शुरुआत आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाने से होगी। मैंने इससे पहले कभी जूनियर भारतीय शिविर में हिस्सा नहीं लिया। मुझे सीधे सीनियर स्तर पर खेलने का मौका मिला और मुझे पता था कि मेरे बेसिक्स में कमजोरी है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख