पीवी सिंधू ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप से बाहर

Webdunia
गुरुवार, 7 मार्च 2019 (00:01 IST)
बर्मिंघम। भारत की पीवी सिंधू को ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के महिला एकल के पहले दौर के कड़े मुकाबले में कोरिया की सुंग जी ह्युन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। सुंग जी के खिलाफ पिछले तीन मुकाबलों में शिकस्त झेलने वाली सिंधू को दूसरे और तीसरे गेम में आठ मैच प्वाइंट बचाने के बावजूद 16-21, 22-20, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।
 
सिंधू इस मैच में सुंग जी के खिलाफ आठ जीत और छ: हार के रिकार्ड के साथ उतरीं थी, लेकिन कोरिया की खिलाड़ी ने एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी को परेशान करते हुए 81 मिनट में जीत दर्ज की।
 
सिंधू ने दूसरे गेम में 17-20 के स्कोर पर तीन मैच प्वाइंट बचाए और मैच को तीसरे और निर्णायक गेम में खींचा। तीसरे गेम में भी सिंधू ने पांच मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन इसके बाद चौथी बार 10 लाख डॉलर इनामी इस प्रतियोगिता के पहले दौर में बाहर हो गईं। सुंग जी अगले दौर में हांगकांग की च्युंग एनगान यी से भिड़ेंगी।
 
सिंधू ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि मुझे शुरू में उसे बड़ी बढ़त नहीं लेने देनी चाहिए थी। काफी अंक दे दिए और इसकी भरपाई करना मुश्किल था।
 
उन्होंने कहा कि संभवत: मेरा भाग्य ने भी साथ नहीं दिया क्योंकि मेरे स्मैश नेट पर लग रहे थे। मैं बाहर मार रही थी लेकिन कुल मिलाकर यह अच्छा मैच था और वे अच्छा खेली।
 
सिंधू ने कहा कि मैंने पर्याप्त ट्रेनिंग की थी लेकिन आज का दिन मेरा नहीं था। ऐसे मैच होते रहते हैं और मुझे इस चुनौती के रूप में लेना होगा और मजबूत वापसी करनी होगी।
 
महिला युगल में मेघना जक्कमपुडी और पूर्विशा एस राम की जोड़ी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद एकातेरिना बोलतोवा और एलिन देवेलतोवा की रूस की जोड़ी के खिलाफ 21-18, 12-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
 
सिंधू और सुंग जी के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा। भारतीय खिलाड़ी ने 6-3 की बढ़त से शुरुआत की लेकिन सिंधू की गलतियों का फायदा उठाकर सुंग जी ने बराबरी हासिल कर ली। कोरियाई खिलाड़ी ने इसके बाद दबाव बनाया और सिंधू के नेट पर शॉट खेलने के बाद वे ब्रेक के समय 11-8 से आगे थीं।
 
सिंधू ने ब्रेक के बाद रैली में दबदबा बनाया और 11-11 पर बढ़त हासिल कर ली। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद कई गलतियां कीं जिससे सुंग जी 16-14 से आगे हो गईं। सुंग जी ने इसके बाद चार गेम प्वाइंट हासिल किए और सिंधू के शॉट बाहर मारने पर गेम जीत लिया।
 
दूसरे गेम में सिंधू को जूझना पड़ा जिससे सुंग जीत ने ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बना ली लेकिन भारतीय खिलाड़ी वापसी करते हुए स्कोर 13-13 से बराबर करने में सफल रही। सिंधू ने सुंग जीत पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने 18-14 की बढ़त बना ली।
 
सिंधू ने इसके बाद स्कोर 17-18 किया लेकिन इसके बाद क्रास कोर्ट स्मैश को बाहर मार गईं। सुंग जी को इसके बाद तीन मैच प्वाइंट मिले। भारतीय खिलाड़ी ने अपने तेज क्रास कोर्ट स्मैश और फिर मैच की सबसे लंबी रैली पर तीन अंक बचाए।

सुंग जीत ने नेट पर शाट खेलकर सिंधू को ब्रेक प्वाइंट दिया जिससे भारतीय खिलाड़ी ने विरोधी खिलाड़ी के शरीर पर स्मैश लगाकर जीत लिया। निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ अच्छी रैली देखने को मिली। सुंग जी ब्रेक के समय दो अंक से आगे थी। कोरियाई खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार चार अंक के साथ बढ़त को 15-9 तक पहुंचाया।
 
सुंग जी ने इसके बाद शाट बाहर मारा लेकिन सिंधू ने अपनी सर्विस पर गलती की और फिर दो और सहज गलतियों के साथ विरोधी को 18-10 की बढ़त बनाने का मौका दे दिया। सुंग जीत ने नेट के समीप बेहतरीन रिटर्न के साथ सात मैच प्वाइंट हासिल किए जिसमें से सिंधू ने पांच बचाए लेकिन यह नाकाफी था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख