सुल्तान अजलान शाह कप के लिए भारतीय हॉकी टीम घोषित

Webdunia
बुधवार, 6 मार्च 2019 (23:18 IST)
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने 23 मार्च से मलेशिया के इपोह में शुरु हो रहे 28वें सुल्तान अजलान शाह कप के लिए बुधवार को 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। भारतीय टीम कप्तान मनप्रीत सिंह और उपकप्तान सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी। 
 
इस टूर्नामेंट में मलेशिया, कनाडा, कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत और जापान हिस्सा लेंगे। भारतीय टीम का पहला मुकाबला जापान के खिलाफ 23 मार्च को होगा। भारतीय टीम में पीआर श्रीजेश और युवा खिलाड़ी कृष्णा बी पाठक गोलकीपर के रुप में शामिल है जबकि डिफेंस में उपकप्तान सुरेंद्र कुमार, गुरिंदर सिंह, बिरेंद्र लाखड़ा, कोथाजीत सिंह, वरुण कुमार और अमित रोहिदास को शामिल किया गया है। 
 
मिडफील्ड में कप्तान मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, हार्दिक सिंह, सुमित और निलकांत शर्मा को स्थान दिया गया है। फॉरवर्ड में मंदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरजंत सिंह, शैलेंद्र लाखड़ा और सुमित कुमार शामिल हैं। चोटिल होने के कारण अनुभवी फॉरवर्ड एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, ललित उपाध्याय जबकि डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह और मिडफिल्डर चिंगलेनशाना सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया है। 
 
हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जॉन ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चोटिल होने के कारण टीम के अनुभवी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पा रहे है। हालांकि उनके यह जरुरी है कि वे भुवनेश्वर में होने वाली एफआईएच सीरीज से पहले फिट हो जाएं और टीम का हिस्सा बनें। यह 2020 ओलंपिक में जगह पक्की करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है।  
 
सुल्तान कप के लिए घोषित भारतीय टीम पर बोलते हुए उन्होंने कहा, यह एक युवा टीम है लेकिन सारे खिलाड़ियों में अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट के खेलने की क्षमता है। यह महत्वपूर्ण होगा कि टीम मलेशिया में कैसा खेलती है।

सुल्तान अजलान शाह कप के लिए भारतीय टीम
गोलकीपर - कृष्ण बी पाठक, पीआर श्रीजेश
डिफेंडर - गुरिंदर सिंह, सुरेंद्र कुमार (उपकप्तान), वरुण कुमार, बीरेंद्र लाखड़ा, अमित रोहिदास, कोठाजीत सिंह खादंगबम।
मिडफिल्डर - हार्दिक सिंह, नीलकांता शर्मा, सुमित, विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह (कप्तान)
फॉरवर्ड - मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरजंत सिंह, शीलानंद लाखड़ा और सुमित कुमार।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख