माहौल तो जमता ही है जब एंडी मरे मैदान में हों...

मयंक मिश्रा
शनिवार, 8 जुलाई 2017 (14:10 IST)
विंबलडन के कोर्ट नंबर 2 पर सोंगा और सैम क्वेरी के बीच चल रहे रोमांचक मैच में भी गुरुवार को अगर सीटें खालीं थीं तो उसकी वजह एंडी मरे और फोगनीनी का मैच था। सेंटर कोर्ट तो पहले से ही पूरा भरा हुआ था तो बाकी कोर्ट के दर्शकों ने हेनमन हिल कहें या मरे माउंड, हर कोने को भर दिया। 
 
यहां लगी बड़ी स्क्रीन के सामने का माहौल सेंटर कोर्ट को भी मात दे देता है, क्योंकि यहां कोई आपको सेंटर कोर्ट के नियम जो नहीं पालने पड़ते, यहां हर पॉइंट को पूरी मस्ती के साथ देखा जा सकता है और माहौल और भी ज्यादा जमता है अगर एंडी मरे मैदान पर हैं तो।
 
वैसे मरे खुशनसीब ही थे, जो 4 सेटों में मैच जीत गए, क्योंकि एक समय चौथे सेट में फोगनीनी 5-2 से आगे थे, फोगनीनी को उनके करीबी रोमन राजा बुलाते हैं, ऐसा करने की वजह उनका कोर्ट पर किसी राजा की ही तरह बर्ताव होना है। कोर्ट के बाहर वे एकदम सामान्य ही हैं और इस बात का प्रदर्शन फोगनीनी ने खूब किया। उनकी चाल से वे रोम के ही नहीं, विंबलडन के भी राजा लग रहे थे, मगर यहां अभी राज कर रहे मरे पर अच्छी-खासी बढ़त के बाद भी मैच को 5वें सेट में नहीं ले जा पाए। 
 
इस मैच से पहले नडाल के लिए खतरा माने जा रहे केरेन ने तीसरे और आखिरी सेट को छोड़कर नडाल को कोई खास परेशानी नहीं दी। नडाल विंबलडन में काफी सालों बाद इतनी सहजता से खेल रहे हैं और हर गुजरते मैच के साथ दावेदारी और मजबूत कर रहे हैं। 
 
वीनस के लिए दिन काफी अच्छा रहा। पहले तो उन्होंने जापान की ओसाका को सीधे सेटों में हरा दिया, इसके साथ ही वे उनके ऊपर चल रहे एक्सीडेंट के केस को जीत भी गईं। इस केस का उन पर कितना तनाव है इसे पहले ही देखा जा चुका है। अब जब यह तनाव हट गया है तो वीनस के खेल पर इसका असर जरूर पड़ेगा। 
 
आगामी मैचों में जोकोविच और गुलबिस के मैच में उलटफेर हो सकने की संभावनाएं हैं, वहीं मिशा जवेरेव इस मैच के बाद फेडरर से खेलेंगे। इस मैच में फेडरर को पहले सेट की शुरुआत में थोड़ी मुश्किलें हो सकती हैं, मगर इससे ज्यादा का खुद मिशा ने भी नहीं सोचा होगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

क्या गंभीर और नायर भारतीय बल्लेबाजों को तकनीकी खामियों से छुटकारा दिला सकतें है?

SA20 के तीसरे सत्र में कमेंट्री करेंगे उथप्पा

विश्व चैम्पियनशिप में मानसिक और भावनात्मक दबाव से निपटना महत्वपूर्ण: गुकेश

हॉकी इंडिया ने राउरकेला और रांची में दर्शकों को मुफ्त प्रवेश देने की घोषणा की

रोमांचक मोड़ पर INDvsAUS गाबा टेस्ट मैच, कल तीनों नतीजे संभव

अगला लेख