मरे और केर्बर कड़े संघर्ष के बाद चौथे दौर में

Webdunia
शनिवार, 8 जुलाई 2017 (23:42 IST)
लंदन। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे तथा महिलाओं में नम्बर एक जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने बेहद कड़े संघर्ष में जीत हासिल कर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के चौथे दौर में जगह बना ली।
             
मरे ने इटली के फाबिओ फोग्निनि की कड़ी चुनौती पर चार सेटों में काबू पा लिया। टॉप सीड मरे ने फोग्निनि को दो घंटे 39 मिनट तक चले मुक़ाबले में 6-2, 4-6, 6-1 7-5 से हराया। मरे का अगला मुक़ाबला फ्रांस के बेनोइट पेयरे से होगा जिन्होंने पोलैंड के जेर्जी जानोविज को लगातार सेटों में 6-2, 7-6, 6-3 से हराया।
           
महिलाओं में शीर्ष वरीयता प्राप्त केर्बर ने मुश्किल समय से बाहर निकलते हुए अमेरिका शेल्बी रोजर्स की चुनौती पर 4-6, 7-6, 6-4 से काबू पाकर चौथे दौर में जगह बना ली। केर्बर गत वर्ष फाइनल में सेरेना विलियम्स से हारी थीं। केर्बर का चौथे दौर में 2016 की फ्रेंच ओपन चैंपियन गरबाइन मुगुरुजा से सोमवार को मुक़ाबला होगा।
            
पांच बार यहां महिला चैंपियन रह चुकीं अमेरिका की वीनस विलियम्स ने जापान की नाओमी  ओसाका को 7-6, 6-4 से हराकर 15वीं बार विंबलडन के चौथे दौर में जगह बना ली। चौथी वरीयता प्राप्त फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ने 30वीं सीड रूस के कारेन खाचानोव को 6-1, 6-4, 7-6 से हराया और चौथे दौर में पहुंच गए। 
 
दो बार के चैंपियन नडाल का अगला मुक़ाबला 16वीं सीड जाइल्स म्युलर से होगा। फ्रेंच ओपन की महिला चैंपियन जेलेना ओस्तापेंको ने एक घंटे 20 मिनट में इटली की कैमिला जिऑर्जी को 7-5, 7-5 से पराजित कर दिया और चौथे दौर में पहुंच गईं। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख