साइना-सिंधू एशियाई दूसरे दौर में

Webdunia
बुधवार, 24 सितम्बर 2014 (12:57 IST)
इंचियोन। भारत ने 17वें एशियाई खेलों की बैडमिंटन एकल स्पर्धा में अच्छी शरुआत की जब साइना नेहवाल और पीवी सिंधू एकतरफा जीत दर्ज करके महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गईं। ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने मकाउ की यू तेंग को 21-10, 21- 8 से हराया, वहीं सिंधू ने मकाउ की किट लेंग वोंग को 21-17, 21-13 से शिकस्त दी ।

महिला वर्ग में प्रज्ञा गादरे और सिक्की रेड्डी नेलाकुर्ती और पुरुष वर्ग में बी. सुमीत रेड्डी और मनु अत्री की जोड़ी भी आसान जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच गई। प्रज्ञा और सिक्की की 55वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने नेपाल की सिच्छया श्रेष्ठा और पूनम गुरंग को 21-16, 21-4 से हराया।

सुमीत और मनु ने मालदीव के नेशीयू शराफुद्दीन और मोहम्मद सरीम को 21-7, 21-7 से शिकस्त दी। महिला एकल मैच में साइना को ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ा चूंकि उसकी प्रतिद्वंद्वी ने काफी गलतियां की। मैच में कोई रैली देखने को नहीं मिली क्योंकि लोक की शटल बार-बार वाइड जाती रही जिससे साइना के लिए मुकाबला और आसान हो गया।

आठवीं वरीयता प्राप्त सिंधू के लिये भी मुकाबला आसान रहा हालोकि उसने आखिरी क्षणों में कई सहज गलतियां की जब वे 19-9 से आगे थी। इससे वोंग को अंक बनाने का मौका मिल गया। पुरुष वर्ग में भारतीय जोड़ी अक्षय देवलकर और प्रणव जेरी चोपड़ा चीन के काइ युन और फू हेइफेंग से 10- 21, 15-21 से हार गई। पी. कश्यप और के श्रीकांत को पहले दौर में बाय मिला और कल वे अंतिम 32 के मुकाबले में खेलेंगे। (भाषा)

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"