एशियन गेम्स : दीपिका व्यक्तिगत रिकर्व में 17वें, महिला टीम सातवें स्थान पर

Webdunia
मंगलवार, 21 अगस्त 2018 (14:22 IST)
जकार्ता। दसवें सेट पर खराब शॉट के कारण दीपिका कुमारी एशियाई खेलों की व्यक्तिगत रिकर्व तीरंदाजी स्पर्धा में 17वें स्थान पर रही जबकि महिला टीम सातवें स्थान पर रही।
 
 
दुनिया की पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया और आठवें स्थान पर थी लेकिन दसवें सेट में खराब शॉट के कारण वह शीर्ष दस में नहीं रह सकी। दीपिका ने दसवें सेट में सिर्फ 19 अंक बनाए। इससे पहले वह लगातार 28 से 30 के बीच स्कोर कर रही थी।
 
दीपिका ने 72 तीर की स्पर्धा में 649 अंक बनाए। प्रमिला दाइमेरी 642 अंक लेकर 21वें और अंकिता भकत 617 अंक लेकर 36वें स्थान पर रही। लक्ष्मीरानी मांझी 66 तीरंदाजों में 44वें स्थान पर रही। 
 
दीपिका ने रैंकिंग राउंड के बाद कहा कि मैं शीर्ष दस में रह सकती थी। अच्छी रैंक जरूरी थी ताकि कठिन प्रतिद्वंद्वियों से बचा जा सके। लेकिन अब उसके बारे में नहीं सोच सकते। जो गया, सो गया।
 
उन्होंने कहा, मैने हर सेट में 28 से 30 के बीच स्कोर करने की कोशिश की। लगातार अच्छा प्रदर्शन मुश्किल होता है लेकिन मैने प्रयास किया। कोरिया के चार तीरंदाज शीर्ष पांच में रहे। चाएयंग कांग 681 अंक लेकर शीर्ष रहे।
 
भारत के राष्ट्रीय रिकर्व कोच सवाइयां मांझी ने कहा कि दीपिका फिट है और कोई चिंता की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि शुरूआत में वह 30 का स्कोर कर रही है जिसके मायने है कि वह बुखार से उबर चुकी है।
 
भारतीय टीम 1908 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही। कोरिया 2038 अंक लेकर शीर्ष पर रहा जबकि चीनी ताइपै दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर रहा। भारत का सामना अंतिम 16 में मंगोलिया से और क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपै से हो सकता है।
 
भारत ने पिछले तीन एशियाई खेलों में तीरंदाजी रिकर्व में पदक नहीं जीता है। दोहा में 2006 में पुरूष टीम को कांस्य मिला था जबकि ग्वांग्झू में 2010 में महिला टीम ने कांस्य जीता था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख