एशियाई खेल : पीवी सिंधू और साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
शनिवार, 25 अगस्त 2018 (16:32 IST)
जकार्ता। भारत की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधू और साइना नेहवाल ने शनिवार को यहां अपनी विजयी लय कायम रखते हुए 18वें एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।


तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में इंडोनेशिया की मरिस्का ग्रेगोरिया तुनजुंग को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-15 से लगातार गेमों में पराजित किया। इससे पहले विश्व में 10वीं रैंकिंग की साइना ने भी मेजबान देश की फित्रानी फित्रानी को 2-0 से हराया। उन्होंने फित्रानी को 31 मिनट में लगातार गेमों में 21-6, 21-14 से आसानी से पराजित किया।

सिंधू के खिलाफ तुनजुंग ने चुनौती पेश करने की कोशिश की लेकिन वह कोर्ट पर काफी संघर्ष करती दिखीं और कई बार फिसल गईं। सिंधू ने दूसरे गेम का मैच प्वांइट जीता और कुल 25 सर्विस अंक जुटाए। ओलंपिक रजत विजेता सिंधू ने मैच में शुरुआत से बढ़त बनाकर खेला और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

साइना ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ पहले गेम में एक गेम अंक और दूसरे गेम में एक मैच अंक जीता। उन्होंने सर्विस पर कुल 26 अंक जुटाए। पुरुष युगल में हालांकि सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की चुनौती राउंड-16 मुकाबले में कोरिया के खिलाफ 1-2 की हार के साथ समाप्त हो गई।

युवा भारतीय जोड़ी ने सोलगियू चोल तथा मिनयुक कांग की कोरियाई जोड़ी के खिलाफ तीन गेमों तक संघर्ष किया, लेकिन दूसरे गेम में बराबरी के बावजूद वह 21-17, 19-21, 21-17 से 58 मिनट में मैच हार गए। (वार्ता)  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

महेंद्र सिंह धोनी के आने से ऐसा मचा शोर जिससे सुनाई देना बंद हो जाए (Video)

IPL में 5 हजार रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर बने MS धोनी, 9 गेंदो में जड़े 28 रन (Video)

IPL 2024 LSG vs CSK जड़ेजा के अर्धशतक के बाद इकाना पर माही ने मारा (Video)

ऋषभ पंत की भावुक घर वापसी, दिल्ली के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की कठिन चुनौती

IPL 2024: लखनऊ ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

अगला लेख