22 साल की मनु भाकर अगले ओलंपिक में 1 भी पदक जीतेंगी तो बना देंगी यह रिकॉर्ड

मनु भाकर की नजरें भविष्य में कई ओलंपिक पदक जीतने पर

WD Sports Desk
बुधवार, 14 अगस्त 2024 (17:05 IST)
पेरिस में दो पदक जीतने वाली भारत की अनुभवी पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर की नजरें ओलंपिक में कई पदक जीतने पर लगी है।बाईस वर्ष की मनु आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई।उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते।वह 25 मीटर पिस्टल में भी कांस्य जीतने से मामूली अंतर से चूक गई।

वह भले ही 3 ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने से चूक गई हो लेकिन उन्होंने अभी अपना दूसरा ओलंपिक ही खेला है। संभवत वह ना केवल लॉस एंजलिस ओलंपिक में जाएंगी भी बल्कि 1 पदक लाकर यह रिकॉर्ड तोड़ेगी भी। अभी तक 2 ओलंपिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, पहलवान सुशील कुमार, भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के नाम है।

मनु ने कहा ,‘‘ हम सभी पदक जीतने के लिये काफी मेहनत करते हैं। लेकिन अगर भविष्य में दो से अधिक पदक एक ही ओलंपिक में जीत पाती हूं तो यह शानदार होगा। कड़ी मेहनत करके भविष्य में बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य है।’’उन्होंने ओलंपिक समापन समारोह से लौटने के बाद कहा ,‘‘ मैं भविष्य में भारत के लिये और ओलंपिक पदक जीतना चाहती हूं।’’

मनु समापन समारोह में अनुभवी हॉकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश के साथ भारत की ध्वजवाहक थीं।उन्होंने कहा ,‘‘यह जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव था। मैं इसके लिये शुक्रगुजार हूं और इसे ताउम्र याद रखूंगी।’’उन्होंने कहा ,‘‘ श्रीजेश भैया के साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध है। मैं उन्हें बचपन से जानती हूं। वह काफी दोस्ताना, मददगार और विनम्र रहते हैं। उन्होंने मेरे लिये समापन समारोह में काम बहुत आसान कर दिया।’’

मनु की मां सुमेधा भाकर ने कहा ,‘‘ मैं उसके लिये बहुत खुश हूं। सभी खिलाड़ियों के लिये। मैं पेरिस में हॉकी टीम, अमन सेहरावत, नीरज चोपड़ा से मिली। उम्मीद है कि ये खिलाड़ी और पदक जीतकर भविष्य में अपनी मां और देश को गौरवान्वित करते रहेंगे।’’

कांस्य पदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ियों श्रीजेश, अमित रोहिदास, सुमित , अभिषेक और संजय का भी यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।सुमित ने कहा ,‘‘हमें काफी प्यार मिल रहा है। हॉकी खिलाड़ियों को प्यार मिलना चाहिये क्योंकि दो पदक ( तोक्यो और पेरिस ) जीते हैं। यह हॉकी और हॉकीप्रेमियों के लिये अच्छा है।’’<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

ENGvsSL 8 विकेटों से श्रीलकां ने इंग्लैंड को हराकर मेजबान की सीरीज जीत की फीकी

कमाल कोटा का, खराब फॉर्म के बावजूद टेम्बा बावुमा की वनडे कप्तानी बरकरार

Paralympics : पहली बार कई उपलब्धियों की बदौलत भारत पेरिस पैरालम्पिक शक्ति के रूप में उभरा

Asian Champions Trophy में भारत ने जापान को 5-1 से रौंदा (Video Highlights)

AFGvsNZ बारिश ने न्यूजीलैंड के लिए आसान बनाया अफगान के खिलाफ नोएडा टेस्ट

अगला लेख