पेले की मौजूदगी में कोलकाता का सामना केरला से

Webdunia
सोमवार, 12 अक्टूबर 2015 (16:39 IST)
कोलकाता। पेले की मौजूदगी में गत चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने घरेलू अभियान का आगाज जीत के साथ करना चाहेगा जब उसका सामना कल केरला ब्लास्टर्स एफसी से होगा।
 
तीन बार के विश्व कप विजेता पेले एक सप्ताह के भारत दौरे पर हैं, जो एटीके के पहले मैच में मुख्य अतिथि होंगे। पिछले साल फाइनल में केरला को हराने वाली एटीके को हालांकि कई प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खलेगी।
 
पहले मैच में चेन्नई को 3-2 से हराने वाली एटीके के मारकी खिलाड़ी हल्डेर पोस्टिगा चोट से उबर रहे हैं। उनकी गैर मौजूदगी में एटीके ने गोवा से 1-1 से ड्रॉ खेला, जब बलजीत साहनी को विरोधी खिलाड़ी ग्रेगरी अर्नोलिन को हेडबट करने के लिए सत्र का पहला लालकार्ड दिखाया गया।
 
उन पर दो मैच का प्रतिबंध और पांच लाख रूपए जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं एआईएफएफ की अनुशासन समिति ने कोच अंतोनियो लोपेज हबास को चेतावनी देने के साथ 50000 रूपए जुर्माना लगाया है।
 
पोस्टिगा और बलजीत के अलावा बोत्स्वाना के मिडफील्डर ओफेंसे नाटो, भारतीय डिफेंडर अर्नब मंडल और रिनो अंटो भी नहीं खेलेंगे जो विश्व कप 2018 क्वालीफायर में भाग लेने अपनी राष्ट्रीय टीमों के साथ हैं।
 
पोस्टिगा और बलजीत की गैर मौजूदगी में आक्रमण का दारोमदार कनाडा के फारवर्ड लेन ह्यूमे और जापान में जन्मे भारतीय इजुमी अराता पर होगा। केरला के डिफेंस का दारोमदार कप्तान पीटर रामेगे पर होगा। रामेगे ने कहा हम मुंबई सिटी के खिलाफ ड्रा से निराश नहीं है। हम मुंबई के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन मुंबई ने बेहतर खेल दिखाया।
 
एटीके और केरला ब्लास्टर्स दोनों ने एक मैच जीता और एक ड्रा खेला है। केरला के पास आर्सनल के पूर्व स्ट्राइकर सांचेस वाट, बार्सीलोना अकादमी के जोस प्रिएटो, क्रिस्टोफर डेगनाल, गोलकीपर स्टीफन बायवाटर और ब्रूनो पेरोन हैं। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल