बजरंग विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में इतिहास बनाने से चूके, रजत से करना पड़ा संतोष

Webdunia
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (00:17 IST)
बुडापेस्ट। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारत के बजरंग पुनिया सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में स्वर्णिम इतिहास बनाने से चूक गए।
 
 
बजरंग को सोमवार को फाइनल में जापान के ताकुतो ओतोगुरो ने 16-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया और बजरंग को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत के सुमीत 125 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक के मुकाबले में हारकर पदक से दूर रह गए।
 
बजरंग से उम्मीद थी कि वे विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाएंगे लेकिन मुकाबले में जबरदस्त संघर्ष करने के बावजूद वे स्वर्ण पदक से दूर रह गए। बजरंग ने लेकिन रजत पदक जीतकर विश्व चैंपियनशिप में अपना दूसरा पदक हासिल किया। उन्होंने 2013 में कांस्य पदक जीता था।
 
इस हार के बावजूद भारतीय स्टार पहलवान ने इस तरह 1 साल में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण और विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतने का इतिहास बना दिया। भारत के लिए विश्व चैंपियनशिप में एकमात्र स्वर्ण पदक 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने 2010 में मॉस्को में जीता था लेकिन बजरंग सुशील की इस उपलब्धि को दोहरा नहीं सके।
 
बजरंग ने भारत के लिए विश्व चैंपियनशिप के इतिहास का 8वां पदक जीता। इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता पहलवान सुमीत 125 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक से चूक गए। सुमीत को कांस्य पदक के मुकाबले में अमेरिका के निकोलस एडवर्ड से से 2-7 से हार का सामना करना पड़ा।
 
फ्रीस्टाइल में बजरंग और सुमीत को छोड़कर अन्य 8 पहलवानों में से कोई भी पदक राउंड में नहीं पहुंच सका। सोनवा तानाजी 61 किग्रा वर्ग के रेपचेज में पहुंचे लेकिन उन्हें मंगोलिया के तुवशिंतुलगा तुमेनविलेग से 0-7 से हार का सामना करना पड़ा।
 
भारत के 7 अन्य पहलवान जितेंदर (74), पवन कुमार (86), संदीप तोमर (57), सचिन राठी (79), दीपक (92) पंकज राणा (70) और मौसम खत्री (97) पदक राउंड में नहीं पहुंच पाए। 74 किग्रा वर्ग में जितेंदर को स्लोवाकिया के अख्सारबेक गुलेव ने पहले राउंड में 5-3 से हराया लेकिन गुलेव के अगले दौर में हार जाने से भारतीय पहलवान की रेपचेज में जाने की उम्मीदें टूट गईं। यही स्थिति पवन की 86 किग्रा में रही। पवन को यूक्रेन के मराज जाफरियां ने 6-0 से पराजित किया। यूक्रेनी पहलवान के अगले राउंड में हारने के साथ ही पवन की उम्मीदें भी समाप्त हो गईं।
 
संदीप को दूसरे राउंड में अजरबैजान के जियोर्जी एडिशराशविली, सचिन को मंगोलिया के उनरबाट पुरेवजाव ने 13-1 से और दीपक को यूक्रेन के लीयूबोमायर सागालियुक ने 4-0 से हराया। संदीप, सचिन और दीपक को हराने वाले पहलवानों के आगे हार जाने से भारतीय पहलवानों की रेपचेज में खेलने की उम्मीदें समाप्त हो गईं।
 
राणा को प्री क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के इख्तियोर नवरुजोव से 0-10 से और मौसम को क्वालीफिकेशन में वेनेजुएला के जोस डेनियल डियाज से 2-12 से हार का सामना करना पड़ा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ में बड़ी जीत के बाद बुमराह ने कहा, विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं, हमें उनकी जरूरत है

IPL 2025 Mega Auction में दूसरे दिन की नीलामी के बाद टीमें

IPL 2025 Mega Auction : दूसरे दिन देखने मिली दिलचस्प बोलियां, तेज गेंदबाज हुए मालामाल, देखें पूरा लेखा जोखा

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा प्लेयर, राजस्थान ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

अगला लेख