ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त के शिष्य बजरंग पुनिया जीते

Webdunia
शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (23:51 IST)
- कृपाशंकर बिश्नोई (अर्जुन अवॉर्डी)
नई दिल्ली। शुक्रवार को दिल्ली में सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के 11वें दिन झज्जर जिले के लाल अर्जुन अवॉर्डी बजरंग पूनिया ने जीत के साथ साबित कर दिया की मुझसे बेहतर कोई नहीं है। उन्होंने पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में यूपी दंगल की ओर से अपनी चुनौती पेश करते हुए वीर मराठों के अमित धनकड़ को 7-2 से पराजित कर दिया।


दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। दिन के पांचवें यूपी दंगल के पहलवान बजरंग पूनिया ने वीर मराठा के एशिया चैंपियन पहलवान अमित धनकड़ को आखिरकार 7-2 से छकाते हुए हराया। ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त के इस शिष्य ने अपनी बेहतरीन जीत का श्रेय अपने गुरु को दिया है। पहलवानों की लगातार जीत से यूपी दंगल की कोच अर्जुन अवॉर्डी अलका तोमर बहुत खुश हैं, उन्होंने यूपी दंगल के फाइनल तक पहुंचने के लिए अपनी टीम को एक बेहतर मजबूत टीम बताया है।

यूपी दंगल की विनेश फोगाट ने वीर मराठा की रितु फोगाट को 4-0 से हराया प्रो रेसलिंग लीग के 11वें दिन के चौथे बाउट यूपी दंगल की विनेश फोगाट ने वीर मराठा की रितु फोगाट को 4-0 से हरा दिया। दोनों महिला पहलवानों ने ये कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग में की थी। बता दें कि रितु फोगाट ने साल 2016 और 2017 में CWC में स्वर्ण पदक जीता था। साथ ही 2015, 2016, 2017 में नेशनल चैंपियनशिप में भी स्वर्ण जीता था।

रितु ने साल 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप अंडर 23 में सिल्वर और 2017 एशियन चैंपियनशिर में ब्रांज जीता था। वहीं उनकी बहन विनेश ने साल 2017 के CWC में गोल्ड, 2017 के नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड और 2017 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर हासिल किया था। बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी बहनें हैं जिन्होंने कुश्ती के खेल में खास पहचान बनाई है।

नितिन राठी ने श्रवण तोमर को 7-4 से हराया : यूपी दंगल और वीर मराठा के पहलवानों के बीच 57 किलोग्राम भारवर्ग में पुरूषों के मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। दिन के पहले बाउट में यूपी दंगल के रेसलर नितिन राठी ने वीर मराठा के पहलवान श्रवण तोमर को 7-4 से हराया। दोनों युवा पहलवानों में पहले हॉफ में काफी कड़ा संघर्ष हुआ।

हालांकि वीर मराठा के रेसलर श्रवण पहले हॉफ में 3-0 की बढ़त बनाने में कामयाब हुए। दूसरे हॉफ में यूपी दंगल के नितिन राठी ने श्रवण को कड़ी टक्कर दी और उन्हें मैट से बाहर कर स्कोर को 4-4 से बराबर कर दिया। इसके बाद श्रवण को घुटने के बल लाकर नितिन राठी ने ये मुकाबला 7-4 से जीत लिया।

दर्शक रोमांचित हो गए हैं, क्योंकि वीर मराठा को सपोर्ट करने अभिनेता जैकी श्रॉफ स्टेडियम में आए हुए हैं। इससे पहले वीर मराठा की टीम ने टॉस जीता और 74 किलोग्राम पुरूष वर्ग को ब्लॉक किया, जबकि महिलाओं को 57 किलोग्राम भार वर्ग को ब्लॉक किया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जीत के साथ ‘मिशन लॉस एंजिलिस 2028’ का आगाज किया भारतीय महिला हॉकी टीम ने

1947 से 2021 तक : भारतीय टीम के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरों पर एक नजर

संजय मांजरेकर की बात नहीं आई रास, इंस्टा पर शमी ने लगा दी क्लास

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में कभी नहीं जीता भारत, क्या पर्थ टेस्ट में खुलेगा खाता

नीलामी पर नहीं BGT पर है ध्यान, पर्थ टेस्ट से पहले कमिंस का बयान (Video)

अगला लेख