BFI ने अपने ऑनलाइन कार्यक्रम में मुक्केबाजों के माता-पिता को शामिल किया

Webdunia
शनिवार, 6 जून 2020 (17:54 IST)
नई दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मुक्केबाजों के लिए ऑनलाइन क्लास आयोजित करने के बाद राष्ट्रीय महासंघ बीएफआई ने अपने ‘ई-पाठशाला’ कार्यक्रम में जूनियर खिलाड़ियों के माता-पिता को भी शामिल किया है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) सरकार के खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत मुक्केबाजों की अगली पीढ़ी और उनके माता पिता को शिक्षित कर रहा है। 
 
एक महीना पूरा होने के बाद खेल मंत्री किरेन रीजीजू, भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के महानिदेशक संदीप प्रधान, बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन एम सी मेरीकॉम युवा सितारों के साथ ऑनलाइन बातचीत के लिए मौजूद थे। इस सत्र में भारत के सुदूर इलाकों से 500 से ज्यादा मुक्केबाज मौजूद थे।
 
रीजीजू ने कहा, ‘हमारे युवा मुक्केबाज भाग्यशाली हैं क्योंकि हमें कभी भी अपने दरवाजे पर सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाजी अभ्यास की सुविधा नहीं मिली और माता-पिता भी इन दैनिक फिटनेस गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैंने सचमुच युवा मुक्केबाजों और उनके माता पिता के फीडबैक का मजा लिया और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ये युवा सितारे चमकेंगे। मैं इसके लिए बीएफआई और साइ की प्रशंसा करना चाहूंगा कि इन्होंने मिलकर हमारे युवा मुक्केाजों को नई दिशा दी।’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख