Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाविना पटेल ने रचा इतिहास, टोक्यो पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीतने से 1 कदम दूर

हमें फॉलो करें भाविना पटेल ने रचा इतिहास, टोक्यो पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीतने से 1 कदम दूर
, शनिवार, 28 अगस्त 2021 (09:38 IST)
भाविना पटेल शुक्रवार से ही भारत के लिए इतिहास रच रही है। पहले क्वार्टर, फिर सेमी और अब  पैरालंपिक के टेबल टेनिस फाइनल में पहुंचने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला चीन की खिलाड़ी झांग मियाओ से शनिवार सुबह को हुआ जिसमें उन्होंने 11-7, 7-11, 4-11, 11-9,11-8 स्कोर से 3-2 से यह मैच जीता। टोक्यो पैरालंपिक में वह फाइनल में हार भी गई तो कम से कम सिल्वर मेडल तो जरूर जीतेंगी।
इससे पहले शुक्रवार को ही उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना पदक पक्का कर लिया था क्योंकि ओलंपिक की तरह टोक्यो पैरालंपिक  में टेबल टेनिस मैचों में कांस्य पदक के लिए प्ले-ऑफ मैच नहीं खेले जाएंगे और सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि तीसरे और चौथे वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाले खिलाड़ी व्हीलचेयर पर होते हैं। तीसरे वर्ग के खिलाड़ियों के पास पोजीशन को लेकर कोई नियंत्रण नहीं होता, जबकि चौथी श्रेणी में प्रतियोगियों के पास पूरी तरह कार्यात्मक बाजुओं और हाथों के साथ अधिक पोजीशन नियंत्रण होता है।
ऐसा रहा टोक्यो पैरालंपिक का सफर

भाविनाबेन पटेल पैरालंपिक के अंतिम-8 में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं थी जिन्होंने टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 वर्ग में ब्राजील की जॉयस डि ओलिवियरा को मात दी थी। भारत की 34 वर्षीय पटेल ने अंतिम-16 मुकाबले में 12-10, 13-11, 11-6 से जीत दर्ज की थी।
 
इससे पहले वह ग्रेट ब्रिटेन की मेगन शेकलटन को 3-1 से हराकर महिला एकल वर्ग चार टेबल टेनिस स्पर्धा के 16वें राउंड में पहुंच गईं थी।
 
34 वर्षीय भाविनाबेन ने 41 मिनट तक चले इस कड़े मुकाबले में शेकलटन को 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 से हराया था। वहीं अपने पहले मैच में भाविनाबेन को महिला वर्ग के चौथे डिवीजन में दुनिया की नंबर एक पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी चीन की झोउ यिंग से 3-11, 9-11, 2-11 से सीधे सेटों में हार मिली थी।
 
पहला मैच सीधे सेटों से हारने के बाद पटेल के पदक तक का यह सफर वाकई काबिले तारीफ है। गुजरात राज्य की भाविना पटेल और सोनलबेन पटेल दोनों हिला युगल स्पर्धा में भी जोड़ी के रूप में भाग लेंगी।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो पैरालम्पिक की टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली भाविना बेन पटेल को बधाई दी और कहा कि पूरा देश उनकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा है।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बधाइयां भाविना पटेल। आपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पूरा देश आपकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा है और कल वह आपकी हौसलाआफजाई करेगा। आप बगैर किसी दबाव के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कीजिए। आपकी उपलब्धियां पूरे देश को प्रेरित करती हैं।’’(वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम, तीसरे दिन 2 विकेट खोकर बनाए 215 रन