Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगेश्वर दत्त और दीपा मलिक को AICS में मिली बड़ी जिम्मेदारी

हमें फॉलो करें योगेश्वर दत्त और दीपा मलिक को AICS में मिली बड़ी जिम्मेदारी
, मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (17:18 IST)
नई दिल्ली। अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और शतरंज के महारथी विश्वनाथन आनंद को सक्रिय नहीं रहने के कारण हटाए जाने के बाद मशहूर पहलवान योगेश्वर दत्त और पैरालंपियन दीपा मलिक को अखिल भारतीय खेल परिषद (एआईसीएस) में शामिल किया गया है।
 
एआईसीएस खेल मंत्रालय की सलाहकार संस्था है जिसका गठन 2015 में तत्कालीन खेलमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया था। इसका कार्यकाल 3 साल बढ़ा दिया गया है और अनुभवी खेल प्रशासक विजय कुमार मल्होत्रा इसके अध्यक्ष बने रहेंगे।
 
परिषद में जिन अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, उनमें पूर्व निशानेबाज अंजलि भागवत, फुटबॉलर रेनेडी सिंह और पर्वतारोही बछेंद्री पाल भी शामिल हैं। भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी परिषद में शामिल किया गया है।
 
एआईसीए के अध्यक्ष मल्होत्रा ने कहा कि मंत्रालय ने कुछ नामों को हटाने का फैसला किया, जो सक्रिय नहीं थे और कुछ नए नाम जोड़े। मुझे अभी आदेश मिला है और आने वाले दिनों में मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा करूंगा।
 
पिछली परिषद से जिन अन्य खिलाड़ियों को हटाया गया है, उनमें भारोत्तोलक एन. कुंजारानी देवी, फुटबॉलर आईएम विजयन और बाईचुंग भूटिया, राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर शामिल हैं जिन्हें खेल विशेषज्ञ के रूप में परिषद में रखा गया था।
 
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष बीपी बैश्य ओर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह परिषद में राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) का प्रतिनिधित्व करेंगे। पिछले पैनल में शामिल लिंबा राम और पीटी ऊषा को कोच के तौर पर परिषद में बनाए रखा गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Under19 cricket : भारत ने रचा इतिहास, जापान को 41 रन पर समेटा