वर्मा बंधु बिट्सबर्गर ओपन के क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
शुक्रवार, 4 नवंबर 2016 (16:29 IST)
सारब्रुकेन (जर्मनी)। वर्मा बंधु (सौरभ और समीर) शुक्रवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज कर 1,20,000 डॉलर इनामी राशि के बिट्सबर्गर ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट की पुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
हाल में चीनी ताइपे ओपन में खिताब जीतने वाले सौरभ ने इंडोनेशिया के 6ठे वरीय इहसान मौलाना मुस्तफा को 21-11, 22-20 से शिकस्त दी जबकि 12वें वरीय समीर ने स्कॉटलैंड के कीरान मेरिलीज को 21-17, 21-17 से पराजित किया।
 
अब सौरभ जर्मनी के अनुभवी 13वीं रैंकिंग के मार्क ज्विबलर से भिड़ेंगे जबकि उनके छोटे भाई समीर का सामना यूक्रेन के आर्टम पोचातारोव से होगा। मिश्रित युगल में प्राजक्ता सावंत और उनके मलेशियाई जोड़ीदार योगेन्द्रन कृष्णन मलेशिया के कियान मेंग टान और पेई जिंग लाइै की चौथी वरीय जोड़ी से 15-21, 11-21 से हार गए। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख