विंबलडन : बेकर ने दी एंडी मरे को फिटनेस की हिदायत

Webdunia
गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (18:32 IST)
लंदन। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे के विंबलडन क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बोरिस बेकर ने उन्हें अगले ग्रैंड स्लैम की तैयारी करने के बजाय फिटनेस पर ध्यान देने की हिदायत दी है। जर्मन खिलाड़ी ने कहा, मरे को अब भविष्य के बारे में सोचकर खेलना चाहिए।
        
शीर्ष वरीय खिलाड़ी मरे को विंबलडन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में सैम क्वेरी ने हराकर बाहर कर दिया था। गत चैंपियन घरेलू खिलाड़ी यदि अपने ग्रैंड स्लैम का बचाव करते तो वे 1936 में फ्रेड पेरी के बाद लगातार विंबलडन जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बन जाते, लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी ने उन्हें मैराथन संघर्ष में 3-6, 6-4, 6-7, 6-1, 6-1 से हराकर इस सपने को पूरा नहीं होने दिया।
       
मरे ने अपने कूल्हे की चोट को इस हार के लिए जिम्मेवार ठहराया है तो वहीं तीन बार के विंबलडन चैंपियन बेकर ने कहा है कि कोर्ट पर मरे की चहल-कदमी असरदार नहीं थी और उन्हें अब अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है। जर्मन खिलाड़ी ने कहा, मरे को अब भविष्य के बारे में सोचकर खेलना चाहिए। उन्हें यूएस ओपन के बजाय फिलहाल अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अगले ग्रैंड स्लैम में भी ऐसे ही प्रदर्शन का कोई फायदा नहीं है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख