चेयर अंपायर के फैसले पर सवाल, फेडरर ने किर्गियोस को दी नसीहत

Webdunia
मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (18:32 IST)
शंघाई। ग्रैंड स्लेम बादशाह स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने टेनिस के 'बैड ब्वाय' के रूप में बदनाम हो गए ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के दौरान चेयर अंपायर के साथ बहस करने पर खेल के सिद्धांतों का पालन करने की मंगलवार को नसीहत दी।
 
 
23 वर्षीय किर्गियोस ने पुरुष एकल के पहले राउंड मैच के दौरान चेयर अंपायर से बहस की थी। अमेरिकी क्वालिफायर ब्रैडली क्लान ने 38वीं रैंक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 4-6, 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। शंघाई मास्टर्स में यह तीसरी बार है जब किर्गियोस को शुरुआती राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा है। 
 
मैच के दौरान 'बार्डरलाइन' को लेकर किर्गियोस ने चेयर अंपायर के फैसले पर सवाल करते हुए उनसे बहस की थी। कोर्ट पर अपने खराब व्यवहार को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाले किर्गियोस को लेकर फेडरर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी में प्रतिभा है लेकिन उनके लिए यह तभी कारगर होगी जब वह खेल भावना का पालन करेंगे। 
 
37 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह किर्गियोस पर निर्भर करता है कि वह कहां जाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि वह खुद ही अपनी प्रतिभा को नहीं जानते हैं। लेकिन वह अपने खेल के सिद्धांतों को जानकर ही आगे बढ़ सकते हैं।' 
 
किर्गियोस का शंघाई मास्टर्स में काफी खराब अनुभव रहा है। गत वर्ष पहले राउंड के मैच के बीच में कोर्ट से चले जाने पर उन पर जुर्माना लगाया गया था जबकि 2016 में उन्हें निलंबित कर दिया गया था। फेडरर ने कहा, बड़े टूर्नामेंटों में खेलना और इस तरह से हरकतें करना उनके लिए ठीक नहीं है। आपको सफल होने के लिए अपने व्यवहार में भी सुधार करने की जरूरत है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख