पांच दिग्गज खिलाड़ी जो डोपिंग में हुए बदनाम

Webdunia
मंगलवार, 8 मार्च 2016 (18:12 IST)
रशियन टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने खुद स्वीकार किया है कि वे एक ड्रग टेस्ट में फेल हो चुकी हैं। ऐसे में उनके करियर पर खतरा मंडरा रहा है। पहले भी कई नामी खिलाड़ी डोपिंक के कारण बदनाम हो चुके हैं। आइए जानते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जो डोपिंग के चक्कर में बदनाम हुए ... 
 
मारिया शारापोवा : पांच बार की ग्रेंड स्लैम विजेता और दुनिया की सबसे अधिक कमाई वाली महिला खिलाड़ी, मारिया शारापोवा ने खुलासा किया है कि वह हाल ही में एक बैन ड्रग के लिए पॉजिटिव पाई गई हैं। ऑस्ट्रेलिया ओपन के पहले, शारापोवा 'मैल्डोनियम' लेने की दोषी पाई गई हैं। इस ड्रग को टेनिस में हाल ही में बैन किया गया है। 
 
शेन वार्न : 2003 के वर्ल्ड कप की शुरूआत के दो ही दिन बाद, ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज शेन वार्न को लौटना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की स्पोर्ट्स ड्र्ग्स एजेंसी ने शेन वार्न को बुलाया और बताया कि वे एक ड्रग 'मोडुरेटिक' (ब्लड प्रेशर के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है) के लिए पॉजीटिव पाए गए हैं। यह क्रिकेट में बैन था। इस डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण, शेन वार्न को पूरा एक साल गंवाना पड़ा। 
अगले पेज पर पढ़ें और कौन दिग्गज खिलाड़ी आए डोप की गिरफ्त में। 

डिएगो मैराडोना : 1994 के वर्ल्ड कप के पहले, अर्जेंटिना के सुपरस्टार खिलाड़ी डिएगो मैराडोना के अचानक से खेल के बाहर किए जाने से दुनिया स्तब्ध रह गई। दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमी बेसब्री से मैराडोना के बेहतरीन खेल को देखने की आशा लगाए बैठी थी जब वह फेड्रीन (एक ड्रग जो फुटबॉल में बैन है) के पांच वैरिएंट लेने के आरोप में निकाल दिए गए। 
 
रोल्फ एल्डैग : जर्मनी के सायकलिस्ट रोल्फ एल्डैग ने 2007 में ब्लड बूस्टर इपीओ के इस्तेमाल की बात स्वीकार की थी। यह ड्रग उन्होंने 1996 के टूर डे फ्रांसे के दौरान लिया था। इरिक ज़ेबेल के साथ, प्रेस के सामने उन्होंने माना कि उन्होंने ने इपीओ के साथ प्रयोग किया था। 
 
टाइगर वुड्स : टाइगर वुड्स दुनिया में गोल्फ के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हालांकि टाइगर वुड्स कभी भी ड्रग के आरोप में बैन नहीं किए गए परंतु उनके प्रशंसकों को एक स्कैंडल से तगड़ा झटका लगा। टाइगर वुड्स की पत्नी ने  इलिन नोर्डेग़्रेन ने उनके एक अफेयर का खुलासा किया। इससे वुड्स की रेप्यूटेशन को काफी नुकसान हुआ। 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया