ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने उतरेगा आत्मविश्वास से भरा भारत

Webdunia
मंगलवार, 26 जून 2018 (14:26 IST)
लगातार दो जीत से शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय टीम बुधवार को जब विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाहें एफआईएच विश्व चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखने पर टिकी होंगी।
 
 
भारतीय टीम पहली बार चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने की कवायद में लगी है। उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से हराकर बेहतरीन शुरुआत की और फिर मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और विश्व में नंबर दो अर्जेंटीना को 2-1 से हराया। भारत अब छह देशों के टूर्नामेंट में दो जीत से छह अंक लेकर शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। राउंड रोबिन में चोटी पर रहने वाली दो टीमें रविवार को फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगी।
 
राष्ट्रमंडल खेलों के लचर प्रदर्शन को भुलाकर भारतीय टीम नए मुख्य कोच हरेंद्र सिंह की देखरेख में नए जोश और जज्बे के साथ खेल रही है। हरेंद्र के आने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से बदली हुई सी दिख रही है। हरेंद्र ने युवा और अनुभव के मिश्रण से टीम तैयार की है। वह खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरने में सफल रहे हैं और पहले दो मैचों में टीम के प्रदर्शन में साफ तौर पर इसकी झलक देखने को मिली।
 
भारतीय स्ट्राइकर जहां अच्छी फार्म में दिख रहे हैं वहीं रक्षापंक्ति ने भी पाकिस्तान और अर्जेंटीना के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। जो टूर्नामेंट से पहले टीम के लिए यह चिंता का विषय था। युवा दिलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, एस वी सुनील और ललित उपाध्याय ने अग्रिम पंक्ति में अच्छा खेल दिखाया है लेकिन रमनदीप सिंह पाकिस्तान के खिलाफ दाएं घुटने में चोट लगने के कारण टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे।
 
एमआरआई स्कैन के बाद पता चला कि उनके पांव में फ्रैक्चर है और इसके कारण उन्हें छह महीने तक बाहर रहना होगा। अनुभवी सरदार सिंह की अगुवाई में मध्यपंक्ति ने भी अच्छा खेल दिखाया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया ने बेल्जियम से पहला मैच 3-3 से ड्रॉ खेला और फिर पाकिस्तान को 2-1 से हराया।
 
ऑस्ट्रेलिया जब भी भारत के खिलाफ खेला तब उसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वह ऑस्ट्रेलिया ही था जिसके खिलाफ पिछली चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में भारत को शूट आउट में हार मिली थी। भारतीय निश्चित तौर पर उसका बदला चुकता करने की कोशिश करेंगे।
 
ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत का सामना गुरूवार को बेल्जियम से होगा। राउंड रोबिन में वह अपना आखिरी मैच शनिवार को मेजबान नीदरलैंड से खेलेगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख