CWG 2018 : भारत ने इंग्लैंड को हराया, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर

Webdunia
बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (17:44 IST)
गोल्ड कोस्ट। भारत ने गजब का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की मजबूत टीम को बेहद रोमांचक मुकाबले में बुधवार को 4-3 से पराजित कर 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के पूल बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारत की 4 मैचों में यह तीसरी जीत रही और वह 10 अंकों के साथ पूल बी की तालिका में चोटी पर रहा। इंग्लैंड 4 मैचों में 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गईं। गत 2 बार के उपविजेता भारत का सेमीफाइनल में पूल ए की दूसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा जबकि इंग्लैंड का पूल ए की नंबर एक टीम और पिछले 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। भारत को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में भिड़ने से बचने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में हराना था और मनप्रीत सिंह की सेना ने यह कामयाबी हासिल कर ली। भारतीय पुरुष टीम तो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से बच गई लेकिन भारतीय महिला टीम का गुरुवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। पुरुष सेमीफाइनल 13 अप्रैल को खेले जाएंगे। मैच काफी रोमांचक रहा और पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।

इंग्लैंड ने 17वें मिनट में डेविड कोंडोन के मैदानी गोल से बढ़त बनाई। इंग्लैंड ने इस बढ़त को आधे समय तक बरकरार रखा। भारत ने काफी कोशिशें कीं लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी। आखिर कप्तान मनप्रीत ने 33वें मिनट में बेहतरीन गोल कर भारत को बराबरी पर ला दिया। पहले 3 क्वार्टर तक स्कोर 1-1 से बराबर था। आखिरी 10 मिनट में रोमांचक खेल हुआ और इस दौरान दोनों टीमों ने 5 गोल दागे। भारत को 51वें मिनट में रूपिंदर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर बढ़त दिला दी।

इंग्लैंड ने जवाबी प्रहार किए और 52वें और 56वें मिनट में गोल कर बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड के लिए दूसरा गोल लियाम एंसेल ने और तीसरा गोल सैम वार्ड ने किया। जब लग रहा था कि मुकाबला हाथ से निकल जाएगा कि तभी 59वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर वरुण ने बराबरी का गोल दाग दिया। भारत ने इंग्लैंड पर दबाव बनाए रखा और मनदीप सिंह ने डी के बाहर से मिले पास को डिफ्लेक्ट कर गोल में पहुंचा दिया। रिप्ले देखने के बाद यह साफ था कि गेंद मनदीप की स्टिक से डिफ्लेक्ट होकर गोल में गई है। आखिरी मिनट में भारतीय खिलाड़ी गेंद को अपने गोल से बाहर धकेलने के प्रयास में लगे हुए थे। इंग्लैंड ने आखिरी कोशिश की और गेंद भारतीय डी में पहुंचाकर रेफरल मांग लिया जिसे खारिज कर दिया गया और भारत ने रोमांचक मैच जीत लिया। 
 
महिला टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से : भारतीय महिला टीम गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में विश्व की 5वें नंबर की टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा। भारत अपने पूल में दूसरे स्थान पर रहा जिससे उसे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना पड़ रहा है। कप्तान रानी और कोच हरेंद्र सिंह ने विश्वास व्यक्त किया है कि टीम ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठा से प्रभावित हुए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.45 बजे खेला जाएगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

क्या गंभीर और नायर भारतीय बल्लेबाजों को तकनीकी खामियों से छुटकारा दिला सकतें है?

SA20 के तीसरे सत्र में कमेंट्री करेंगे उथप्पा

विश्व चैम्पियनशिप में मानसिक और भावनात्मक दबाव से निपटना महत्वपूर्ण: गुकेश

हॉकी इंडिया ने राउरकेला और रांची में दर्शकों को मुफ्त प्रवेश देने की घोषणा की

रोमांचक मोड़ पर INDvsAUS गाबा टेस्ट मैच, कल तीनों नतीजे संभव

अगला लेख