हमने नेपाल के खिलाफ कई मौके गंवाए : कोंस्टेंटाइन

Webdunia
मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (14:59 IST)
पुणे। निचली रैंकिंग वाले नेपाल से गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय फुटबॉल कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने कहा कि उनकी टीम ने इस अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में कई मौके गंवाए लेकिन यह टीम के लिए सबक की तरह रहा।
विश्व रैंकिंग में 156वें स्थान पर काबिज भारत को 184वीं रैंकिंग वाले नेपाल ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका। मैच के बाद कोंस्टेंटाइन ने कहा,'यह सीखने की प्रक्रिया है। हमने कई मौके बनाए लेकिन गोल नहीं कर सके।
 
हमने इस मैच से बहुत कुछ सीखा है और दोस्ताना अंतरराष्ट्रीय मैच इसीलिए होते हें।' उन्होंने पांच स्थानापन्न खिलाड़ियों को उतारा लेकिन गोल नहीं हो सका। उन्होंने कहा,'मुझे इसी तरह के मैच की उम्मीद थी। हमने दूसरे हाफ में लय खो दी। हमने कई खिलाड़ियों को आजमाया और इन दोस्ताना मैचों का यही फायदा होता है।' कोच ने कहा कि अभ्यास के लिए अधिक समय मिलने पर प्रदर्शन बेहतर होता।
 
उन्होंने कहा,'भारतीय टीम का अभ्यास शिविर नौ दिन का था जबकि नेपाल छह सप्ताह से अभ्यास कर रहा था। समय होने पर यह टीम बेहतर प्रदर्शन करती।' भारत को अब आठ सितंबर को ईरान से विश्व कप क्वालीफायर मैच खेलना है।
 
कोच ने कहा,'ईरान के खिलाफ हमें इतने मौके नहीं मिलेंगे लेकिन अच्छी बात यह है कि हमने नेपाल के खिलाफ तीन चार मौके बनाए। गोल करने पर हम जीत जाते।'(भाषा) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार