ऑस्ट्रेलियाई टीम में काफी सुधार की जरूरत : स्मिथ

Webdunia
सोमवार, 27 जून 2016 (19:37 IST)
बारबाडोस। वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ का मानना है कि त्रिकोणीय सीरीज जीतने के बावजूद टीम में काफी सुधार करने की जरूरत है।
वनडे में दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में रविवार को वेस्टइंडीज को 58 रन से हराकर 3 देशों की त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला अपने नाम कर ली। 
 
स्मिथ ने मैच समाप्ति के बाद कहा कि इस जीत से मैं खुश हूं लेकिन मेरा मानना है कि खेल के कुछ विभाग में हमें अभी भी काफी सुधार करने की जरूरत है। हमें अपने क्षेत्ररक्षण पर भी मेहनत करनी होगी। जैसा हमने इस खेल में प्रदर्शन किया है, वैसा ही प्रदर्शन हमें प्रत्येक मैच में करना होगा। इसके लिए हमें कोई बहाना नहीं करना होगा।
 
कप्तान ने कहा कि हमें गेंद के साथ बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है। पिछले 3-4 सीरीज से हमारे पास अच्छे सलामी बल्लेबाज मौजूद है और वे अच्छी शुरुआत तो देते हैं लेकिन उसे हम आगे बरकरार रख बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाते हैं। अगर हमें आगे आने वाले मैचों में सही प्रदर्शन करना है तो इसके लिए खेल के प्रत्येक विभाग में काम करना होगा। 
 
वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय 10 ओवर में 48 रन था और उसका कोई विकेट नहीं गिरा था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हैजलवुड ने 3 ओवरों में 3 विकेट लेकर मेजबान टीम के 74 रन पर 4 विकेट उखड़ दिए। हैजलवुड ने इस मैच में 50 रन देकर कुल 5 विकेट झटके। 
 
27 वर्षीय स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि जोश दिन-प्रतिदिन अपने प्रदर्शन में सुधार ला रहे हैं। इस समय वे पूरी तरह से फिट हैं और अपनी फिटनेस का पूरा फायदा उठा रहे हैं। अंतिम ओवरों में वे काफी खतरनाक लगते हैं। मुझे खुशी है कि उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' के पुरस्कार से नवाजा गया। 
 
स्मिथ ने विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड की भी प्रशंसा की जिन्होंने 7वें नंबर पर आकर नाबाद 57 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
 
उन्होंने कहा कि वेड ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अच्छी साझेदारी की। उनकी इस बल्लेबाजी से ही हम 270 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहे। इस बल्लेबाजी से उनके अंदर काफी आत्मविश्वास जगा होगा। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख