जेल से बचने के लिए कर भुगतान को तैयार रोनाल्डो

Webdunia
मंगलवार, 20 मार्च 2018 (22:32 IST)
मैड्रिड। स्पेनिश लीग में अपनी टीम रियाल मैड्रिड के लिए 'गोल का चौका' लगाने वाले स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कर चोरी मामले में जेल जाने से बचने के लिए स्पेनिश प्रशासन को तय राशि भरने की सहमति जताई है।


रोनाल्डो पिछले काफी समय से कर चोरी मामले का सामना कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें कम से कम 8 वर्ष की सजा हो सकती है। लेकिन अब पुर्तगाली खिलाड़ी ने आपराधिक मामले के झंझट से बचने के लिए कर राशि का भुगतान करने पर सहमति जताई है।

रोनाल्डो ने कहा है कि यदि स्पेनिश कर विभाग अपना केस वापिस लेने के लिए तैयार हो जाता है तो वह मांगी गई राशि का भुगतान कर देंगे। रियाल मैड्रिड स्ट्राइकर पर 1.47 करोड़ यूरो के कर चोरी का आरोप है। लेकिन इससे पहले रोनाल्डो ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन गत सप्ताह स्पेनिश प्रशासन ने रियाल मैड्रिड के ही अन्य खिलाड़ी अलोंसो को तीन धोखाधड़ी के मामलों में 80 लाख यूरो का जुर्माना लगाया है, जिसके बाद रोनाल्डो अपने खिलाफ चल रहे कर चोरी के मामले में समझौते का रास्ता तलाश रहे हैं

इससे पहले अलोंसो ने भी अपने ऊपर लगाए गए कर चोरी के आरोपों से इनकार किया था। दोनों फुटबॉलरों पर 'इमेज राइट' या व्यक्तिगत ब्रांड वैल्यू से होने वाली कमाई पर कर चोरी करने का आरोप है। रोनाल्डो ने हालांकि कहा है कि उन्होंने स्पेन में कर चोरी का कभी भी प्रयास नहीं किया है और अपने स्टाफ को कर भुगतान के आदेश दिए थे।

ऐसे में वह अपने खिलाफ आपराधिक मामले को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। मीडिया के अनुसार रोनाल्डो को उम्मीद है कि उनके इस प्रस्ताव के बाद स्पेन में उनके खिलाफ मामला सुलझ जाएगा। इससे पहले स्पेन के राष्ट्रपति ने भी सरकारी रेडियो चैनल पर रोनाल्डो का बचाव किया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख