CWG 2018 : सिंधु, साइना, श्रीकांत, प्रणय प्री क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (16:29 IST)
गोल्ड कोस्ट। ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु और साइना नेहवाल तथा विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने बुधवार को अपने राउंड-32 के एकल मुकाबले जीतकर 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
 
ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता सिंधु ने अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करते हुए फिजी की आंद्रा वाइटसाइड को मात्र 18 मिनट में 21-6, 21-3 से पीट दिया। सिंधु ने पिछले ग्लास्गो खेलों में एकल में कांस्य पदक जीता था। वह टखने की चोट के कारण गोल्ड कोस्ट में भारत के मिश्रित टीम स्वर्णिम अभियान का हिस्सा नहीं बनी थीं लेकिन उन्होंने एकल की अपनी शुरुआत से दिखाया कि वह चोट से उबर चुकी हैं।
 
टीम स्वर्ण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली साइना ने भी धमाकेदार शुरुआत की और दक्षिण अफ्रीका की एलिस डीविलियर्स को मात्र 18 मिनट तक चले मैच में 21-3, 21-1 से एकतरफा अंदाज में धोते हुए 2-0 से आसान जीत दर्ज की। दूसरी सीड साइना ने पहले गेम में लगातार 5 और दूसरे गेम में लगातार 18 अंक लेकर मैच निपटा दिया। इस मैच में साइना ने विपक्षी खिलाड़ी को पूरी तरह नौसिखिया साबित किया।
 
वहीं पुरुष एकल में दूसरी रैंक खिलाड़ी श्रीकांत ने मारीशस के आतिश लुबाह की चुनौती को 26 मिनट में 21-13, 21-10 से आसानी से पार करते हुए अपना मैच 2-0 से जीत लिया। प्रणय ने मॉरीशस के क्रिस्टोफर पॉल को 21-14, 21-6 से हराया। महिला एकल में रुत्विका गाडे ने घाना की ग्रेस अतिपाका को 18 मिनट में 21-5, 21-7 से हरा दिया।
 
सिंधु का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया की सुआन यू वेंडी से और साइना अगले मैच में आइल ऑफ मैन की जैसिका ली से भिड़ेंगी जबकि श्रीकांत का मुकाबला श्रीलंका के निलुका करुरारत्ने से और प्रणय का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एंथोनी जो से होगा। रुत्विका का सामना सिंगापुर की जिया मिन यो से होगा।
 
मिश्रित युगल में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने इंग्लैंड की जोड़ी बेन लेन और जैसिका पुग को 21-17, 21-16 से तथा प्रणव चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने फिजी के मोलिया बर्टी और कैरेन गिब्सन को 21-8, 21-9 से हराकर अंतिम-16 में जगह बना लिया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख