दिलेर दिल्ली ने दर्ज की लगातार अपनी पांचवीं जीत

Webdunia
बुधवार, 22 मई 2019 (16:48 IST)
पुणे। दिलेर दिल्ली ने पारले इंडो-इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले सीजन के 19वें मैच में मंगलवार रात मुंबई छे राजे को 45-36 के अंतर से हराकर लीग में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। 
 
लीग के जोन-बी में दिल्ली की मुंबई के खिलाफ यह लगातार दूसरी जीत है। दिल्ली ने इससे पहले गुरुवार को खेले गए मुकाबले में भी मुंबई को 56-35 से मात दी थी। मुंबई को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। 
 
दिल्ली ने चार क्वार्टर के इस मैच को 13-6, 15-6, 5-10 और 12-14 से अपने नाम कर लिया। दिल्ली के सुनील जयपाल ने सर्वाधिक 10 अंक जबकि मुंबई के लिए राशिद शेख ने सर्वाधिक छह अंक हासिल किए। 
 
एक अन्य मुकाबले में आखिरी दो मिनट में चेन्नई चैलेंजर्स ने बेहतरीन खेल दिखा कर तेलुगू बुल्स को महज एक अंक के अंतर से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई ने आखिरी मिनटों में पासा पलट 33-32 से जीत हासिल की। 38वें मिनट तक तेलुगू 29-30 से आगे थी और यहां चेन्नई ने तेलुगू को ऑल आउट कर स्कोर 32-30 कर मैच में वापसी की और अंततः जीत हासिल की। 
 
चेन्नई ने आखिरी क्वार्टर में दमदार खेल दिखाया। वह इस क्वार्टर में 21-26 से पिछड़ते हुए आई थी। उसने धीरे-धीरे अंकों के अंतर को खत्म करना शुरू किया। 26-30 के स्कोर से उसने लगातार तीन अंक ले स्कोर 29-30 किया और फिर तेलुगू को ऑलआउट कर जीत के दरवाजे खोले। यह इन दोनों के बीच इस चरण का दूसरा मैच था। पहले मैच में चेन्नई ने तेलुगू को एकतरफा 51-29 से हराया था। 
 
पुणे चरण का यह आखिरी दिन था। इसके बाद लीग का दूसरा चरण 24 से 29 मई तक मैसूरु और तीसरा चरण 1 से 4 जून तक बेंगलुरु में होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख