भारतीय एथलीट अब तक डोप टेस्ट से महरूम

Webdunia
मंगलवार, 26 मई 2015 (22:13 IST)
नई दिल्ली। चीन में अगले महीने होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम तीन दिन में रवाना हो जाएंगी लेकिन इनमें से कम से कम 10 ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों का अब तक डोप परीक्षण नहीं हुआ है, जिसमें अधिकांश रिले धावक शामिल हैं। सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।
ऐसी स्थिति में भारत को ऐसे एथलीटों को चैम्पियनशिप के लिए भेजना पड़ सकता है, जिनकी डोप स्थिति की जानकारी नहीं होगी क्योंकि इसकी संभावना बहुत कम है कि 30 मई को इनके रवाना होने से पहले इन पर किए डोप परीक्षण की रिपोर्ट आ जाए।
 
भारतीय एथलेटिक महासंघ (एएफआई) ने तीन से सात जू तक वहुान में होने वाले एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया है और रिले धावकों (पुरुष और महिला चार गुणा 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर) के नाम की घोषणा कल एनआईएस पटियाला और बेंगलुरु में ट्रायल के बाद की जाएगी।
 
पता चला है कि एएफआई ने नाडा को कल ट्रायल के बाद रिले धावकों के डोप नमूने लेने को कहा है और सूत्रों ने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इस महीने की शुरुआत में जब विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की परीक्षण टीम तिरुवनंतपुरम में साइ-एलएनसीपीई पहुंची थी, जो कुछ खिलाड़ी गायब हो गए थे जिसमें मध्यम दूरी की महिला धाविकाएं भी थी।
 
इसके बाद महिला चार गुणा 400 मीटर के ट्रायल को तिरुवनंतपुरम से एनआईएस पटियाला स्थानांतरित कर दिया गया और यहीं नाडा की टीम उनके डोप नमूने लेगी।
 
एक एथलेटिक्स कोच ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, यह किसी से नहीं छिपा कि वाडा की टीम जब तिरुवनंतपुरम पहुंची थी तो मध्यम दूरी के कम से कम सात धावक गायब हो गए थे। किसी ने उन्हें जानकारी दे दी और वे वाडा टीम के आने से एक दिन पहले केंद्र से चले गए। 
मुझे लगता है कि एएफआई के आलाअधिकारियों को स्थिति की गंभीरता का पता है और उन्होंने ट्रायल को तिरुवनंतपुरम से पटियाल स्थानांतरित कर दिया जिससे कि वहां उनके डोप परीक्षण हो सकें।
 
उन्होंने कहा, एनआईएस पटियाला में नियमित तौर पर डोप परीक्षण होता है और बेंगलुरू और तिरूवनंतपुरम की तुलना में वहां परीक्षण से बचना अधिक मुश्किल है। कोच ने कहा, इस बात का अंदाजा अधिक मुश्किल नहीं है कि रिले टीम में किसे चुना जाएगा और इन रिले धावकों को ध्यान में रखते हुए यह स्पष्ट है कि एशियाई चैम्पियनशिप की टीम के कम से कम 10 एथलीटों का अभी डोप परीक्षण होना है। 
 
एएफआई के सचिव सीके वाल्सन ने बताया, ‘रिले धावकों का डोप परीक्षण कल या 28 मई को होगा और हमने नाडा को इसके लिए डोप परीक्षण टीम भेजने के लिए पत्र लिखा है।’ टीम के रवाना होने से पहले नतीजे मिलने की संभावना के बारे में पूछने पर वाल्सन ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि नतीजे 36 से 48 घंटे में आ जाएंगे।’(भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया