टोक्‍यो ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों का डोप परीक्षण अभी नहीं हुआ शुरू

Webdunia
सोमवार, 25 नवंबर 2019 (19:09 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों का डोप परीक्षण अभी शुरू नहीं किया गया है तथा किसी भारतीय खिलाड़ी के डोपिंग कांड में शामिल होने का कोई मामला उसके संज्ञान में नहीं आया है। युवा एवं खेल मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उनसे जीसी चंद्रशेखर ने प्रश्न किया था कि क्या प्रमुख खिलाड़ियों के डोपिंग कांड में लिप्त होने के कारण ओलंपिक खेलों के लिए भारत की तैयारियां प्रभावित होंगी? इसके उत्तर में रिजिजू ने कहा, सरकार के संज्ञान में कोई भी डोपिंग का मामला नहीं आया है। जब भी किसी खिलाड़ी का डोप परीक्षण पाजीटिव पाया जाता है तो उस पर राष्ट्रीय डोपरोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा उचित कार्रवाई की जाती है।

उन्होंने यह भी कहा, टोक्यो ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों का परीक्षण अभी शुरू नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि अगले ओलंपिक खेलों का आयोजन 2020 में टोक्यो में होगा।

डोपिंग से जुड़े एक अन्य प्रश्न में रिजिजू ने कहा कि सितंबर 2018 में वाडा लेबोरेटरी एक्सपर्ट ग्रुप द्वारा अपने दौरे के दौरान पाई गई कुछ कमियों के कारण विश्व डोपरोधी एजेंसी (वाडा) ने राष्ट्रीय डोप परिक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) की मान्यता 20 अगस्त 2019 से 6 महीने की अवधि के लिए रद्द कर दी।

उन्होंने कहा कि निलंबन के समय एनडीटीएल ने वाडा की संतुष्टि के लिए 47 कार्य मदों में से 38 का अनुपालन कर दिया था। शेष मदों के लिए वाडा को अक्‍टूबर 2019 में अनुपालन पत्र भेजा गया था। खेलमंत्री ने कहा कि वाडा ने निलंबन हटाने के लिए जनवरी 2020 में अपना विशेषज्ञ समूह भेजने का आश्वासन दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख